सुंदर और गोरा दिखना हर किसी की चाहत होती है, पर सही क्रीम व चीजों के बारे में न पता होने की वजह से गोरा दिखना एक सपना ही रह जाता है।
पर अब ऐसा नहीं है, आज हम आपके लिए पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय ढूंढ के लाएं हैं। ये आपको रातो रात गोरा करने में काफी उपयोगी है। इन प्रोडक्ट्स को कई बार टेस्ट करने के बाद मार्किट में लाया गया है और लोग इन्हे काफी पसंद भी करते हैं। इन सब के इंग्रेडिएंट्स बहुत ही अच्छे और लाभदायी है। यह प्रोडक्ट आपके शरीर के हर हिस्से को गोरा करने में मदद करता है ।
इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर आप पा सकते है गोरा शरीर, जिसको हर कोई पसंद करता है। साथ ही हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी बताएंगे जो आपके कालापन को दूर करने में मदद करते है। हम यह भी बताएंगे की यह कालापन शरीर पर किस कारण से होता है।
इसके लिए आपको हमारे पूरे लेख को पढ़ना होगा और उसके साथ आप अन्य प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे जो सांवलेपन को कम करता है ।
तो आशा करते है, आप इस लेख को पूरा पढ़े और इस लेख की जानकारी आपके लिए उपयोगी हो।
कालापन क्या होता है ?
शरीर की सुंदरता सभी लोगों को अच्छी लगती है, और ऐसे ही गोरापन है। हम अपने चेहरे का ख्याल तो रख लेते है, लेकिन ऐसे हम अपने शरीर पर ध्यान देना भूल जाते है, जिससे कालापन दिखने लगता है।
यह कालापन ज़्यादातर कोहिनी, गर्दन, घुटनों आदि पर ज़्यादा होता है। यह कालापन शरीर के हार्मोन में बदलाव होने से होता है, साथ ही सूरज की हानिकारक किरणे भी शरीर को कालेपन में ढाल देती है।
सूरज और हॉर्मोन के प्रभाव से ही हमे स्किन पिगमेंटेशन और झाइंयों की भी समस्या हो सकती है। तो पाइये पिगमेंटेशन क्रीम पतंजलि से झाइयों से मुक्ति।
शरीर के कालेपन/सांवलेपन का कारण
शरीर में कालेपन का कारण शरीर में बदलाव के साथ साथ अन्य कई कारणों से भी होता है :-
- कालापन मेलेनिन की वजह से भी होता है, जो की पूरी तरह से नेचुरल है।
- यह कालापन शरीर की साफ़ सफाई न करने के वजह से भी होता है।
- बढ़ती धूप भी शरीर को काला करती है, जब सूर्य की किरणों से हानिकारक के रे निकलती है, तो यह भी कारण है जों शरीर को काला करती है ।
- ज़्यादा कॉस्मेटिक व क्रीम आदि का प्रयोग करने से शरीर पर कालापन होने लग जाता है, क्यों कि इनमें हानिकारक तत्व होते है जो शरीर को हानि करते है, जिसके कारण इन प्रोडक्ट्स से एलार्जी, रेडनेस आदि भी होने लगता है ।
- कालापन बढ़ती उम्र के होने से भी होता है, इसके लिए शरीर पर ध्यान भी रखना जरूरी है ।
- अगर किसी को कोई रोग है, तो यह कारण भी शरीर को काला करने में सहयोग करता है, क्यों कि शरीर में बदलाव होने लगता है जिससे शरीर की नमी खोने लगती है ।
पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय– घरेलु नुस्खे
- शरीर को गोरा करने के लिए पके हुए केले को पीसकर और दूध में मिलाकर जहां कालापन है , वहां 10 से15 मिनट तक लगाने से गोरापन दिखने लगता है। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से इसका असर दिखता है ।
- चावल एक ऐसा तत्व है, जो शरीर को गोरा करने के लिए लाभकारी है, इसे अच्छे से पीसकर व इसमें दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, और फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें। ओर फिर जहां जहां कालपन है, वहा इसका प्रयोग करें। और कुछ समय बाद ठंडे पानी से धो लें।
- टमाटर को पीसकर और साथ में चीनी और शहद मिलाकर लगाने से कालापन खत्म होता है। इसे चेहरे पर अच्छे से सुखा लें और फिर कुछ समय के बाद धो लें।
- पपीता कालेपन को दूर करने के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपाय है ।पपीते में एंजाइम होते है,जो सांवलेपन को दूर करता है ।पपीते को पीसकर इसमें शहद मिलाएं यह चेहरे को मुलायम करता है, और दोनों को अच्छे मिलाकर लगा लें। और कुछ समय के बाद धो लें।
- नींबू एक ऐसा घरेलू उपाय जो जल्द ही कालेपन से निजात देता है,इसके लिए एक नींबू का रस ले ,ककड़ी का रस ले ओर साथ ही एक चुटकी इसमें हल्दी मिला लें । और अच्छे से मिला लें। और फिर चेहरे पर लगा लें और 10 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
शरीर को गोरा करने की क्रीम और लोशन
शरीर को गोरा करने के लिए बहुत से क्रीम, लोशन, और सोप मार्किट में उपलब्ध है। पर प्रोडक्ट्स अचे है और कोण से नहीं। यह समझने में थोड़ी दिक्कत होती है। इसलिए हम जाँच परख के आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स लाएं हैं जिनमे आयुर्वेदिक सामग्रियों का भी प्रयोग हुआ है।
यह कई आयुर्वेदिक तत्वों से बनकर तैयार की जाती है और त्वचा के मुंहासे, काले दाग़-धब्बे व त्वचा को चमकदार व गोरा करने में मदद करते है। यह क्रीम्स और लोशन्स स्किन में नई जान लाता है, साथ ही चमक भी और स्किन इनको जल्दी सोख लेता है और साथ ही मॉइश्चराइज भी करता है।
Lotus Herbals White Glow Skin Whitening & Brightening Hand & Body Lotion
यह क्रीम टेक्नोलॉजिकल एडवांस फॉर्मूलेशन क्रीम है, जो स्किन के रंग को हल्का, गोरा और ब्राइट बनती है। इसके इंग्रेडिएंट्स स्किन कि गहराई तक नरिश करता है।
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- Vitamin Cयह स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है,इसमें अंटीऑक्स होता है,जो स्किन को सूरज की रोशनी और प्रदूषण से बचाता है ।और नेचुरल ग्लोइंग स्किन देता है ।
- Grape juiceयह न्यूट्रिएंट्स से भरा होता है, इसमें विटामिन सी और E होता है, साथ ही एंटीऑक्सिडेंट्स जो स्किन को प्रोटेक्ट करता है, हानिकारक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से और डैमेज स्किन को ठीक करता है ।
- Green Teaग्रीन टी यह हरी पत्तियां होती है, जिससे स्किन को नेचुरल लुक और साथ ही डार्क स्पॉट, रिंकल आदि कम करने में मदद करती है ।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- यह क्रीम स्किन टोन देता है और पिग्मेंटेशन को कम भी करता है।
- स्किन का नेचुरल रंग को लाने में मदद करता है।
- गोरी स्किन और डार्क स्पॉट्स को कम करता है।
नुकसान
- अब तक इस प्रोडक्ट से नुकसान नहीं देखेंगे गए है, और यह सभी स्किन टाइप पर सूट भी करता है।
- अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो आप इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से पूछ लें।
Lotus Herbals WhiteGlow
- यह त्वचा को गोरा करता है और अंदर तक जा कर निखार प्रदान करता है। इसका प्रयोग हाथ और शरीर पे किआ जा सकता है। इसमें SPF 25 है।
- यह प्रोडक्ट आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते है। इसका मूल्य ₹299 है।
- साथ ही इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाईन घर बैठे भी खरीद सकते है।
Nivea Extra Whitening Cell Repair Body Lotion
यह बॉडी लोशन सूरज की किरणों स्किन को बचाता है। और यह क्रीम स्किन के सेल को रिपेयर करता है। इसमें विटामिन C और spf 15 स्किन को 14 दिन में ही स्किन टोन देता है।
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- Vitamin Cयह स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है,इसमें अंटीऑक्स होता है,जो स्किन को सूरज की रोशनी और प्रदूषण से बचाता है ।और नेचुरल ग्लोइंग स्किन देता है ।
- Vitis vinifera seed oilयह अंगूर के बीज का रस होता है,जो हर स्किन के लिए अच्छा माना जाता है ।और एक्ने से भी ठीक करता है ।
- Glycyrrhiza glabra root extractयह मुलेठी के जड़ का रस होता है,जिसमें एंटीऑक्सिडेंट ,अंटिजेट्स आदि होते है ,जो स्किन के लिए काफी अच्छा होता है ।
- Myrciaria dubia fruit juiceयह एक तरह की बेरी होती है ,जो एसिडिक होती है ।इसमें एंटीऑक्सिडेंट होता है और साथ ही विटामिन भी और स्किन को रैडिकल फ्री रखता है ।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- यह क्रीम स्किन के सैल को रिपेयर कर ग्लोइंग बनाता है।
- सूर्य की किरणों से बचाता है।
- स्किन को मुलायम और स्मूथ स्किन देता है।
- यह क्रीम ख़राब त्वचा, काले धब्बे, काली स्किन टोन, रफ त्वचा, दरारों वाली त्वचा और खुजली वाली त्वचा को ठीक करता है।
- स्किन में नमी बनाए रखता है।
नुकसान
- अब तक इस प्रोडक्ट से नुकसान नहीं देखेंगे गए है, और यह सभी स्किन टाइप पर सूट भी करता है।
- अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो आप इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से पूछ लें।
Nivea Extra Whitening Cell Repair Body Lotion
- Nivea Extra Whitening Lotion में SPF 15 और 50x Vitamin C है।
- यह प्रोडक्ट आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते है। इस प्रोडक्ट का मूल्य ₹209 है। और इसकी क्वांटिटी 200ml है।
- साथ ही इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाईन घर बैठे भी खरीद सकते है।
MamaEarth Vitamin C Body Lotion
मामाएआर्थ विटामिन C बॉडी लोशन स्किन को गहराई से नरिश करता है। और स्किन को हनिकराक किरणों से बचाता है। इसके तकरीबन इंग्रेडिएंट्स नेचुरल है, जो स्किन को कोई नुकसान नहीं करेंगे। साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट भी रखता है।
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- Vitamin Cयह स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है,इसमें अंटीऑक्स होता है,जो स्किन को सूरज की रोशनी और प्रदूषण से बचाता है ।और नेचुरल ग्लोइंग स्किन देता है ।
- Honeyयह स्किन को मॉइश्चराइज करता है और साथ ही मुलायम बनाए रखता है ।ड्राई स्किन और सूरज की रोशनी से हुई डैमेज स्किन को रिपेयर करता है ।
- Shea Butterयह विटामिन से भरा होता है, और स्किन को सॉफ्ट करता है।यह स्किन को ग्लोइंग और कालापन भी कम करने में मदद करता है ।
- Olive Oilयह विटामिन E से भरपूर है, यह स्किन को नरिश करता है और साथ में प्रोटेक्शन भी देता है।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- स्किन के रंग को साफ़ करता है ।
- लंबे समय तक स्किन में नमी बनाए रखता है ।
- यह स्किन पर चिपचिाहट से महसूस नहीं करवाता है ।
- यह क्रीम जल्दी ही स्किन में समा जाती है ।
- हर स्किन पर सूट करती है ।
- इस क्रीम में परबेन जैसे टॉक्सिक केमिकल नहीं है ।
- यह क्रीम स्किन के अंदर तक स्किन को सही करती है।
नुकसान
- अब तक इस प्रोडक्ट से नुकसान नहीं देखेंगे गए है, और यह सभी स्किन टाइप पर सूट भी करता है।
- अगर आपकी स्किन सेंसटिव है ,तो आप इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से पूछ लें।
अगर आप बालो की समस्या से परेशान हैं तो इस्तेमाल करें मामाअर्थ ऑर्गन हेयर मास्क | यह बनाये अपने बालों को जड़ से मजबूत।
Mama Earth Vitamin C Body Lotion
- इसमें रंगत में निखार लेन के लिए विटामिन C और शहद का उपयोग किआ गया है।
- यह प्रोडक्ट आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते है। इसका मूल्य ₹ 399 है। और इसकी क्वांटिटी 400 ml है ।
- साथ ही इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाईन घर बैठे भी खरीद सकते है।
शरीर के रंग से सम्बंधित सवाल
पूरे शरीर को गोरा करने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आप भी अपने पूरे शरीर को गोरा करना चाहते है,तो यह बिल्कुल संभव है। इसके लिए आपको नींबू का प्रयोग करना होगा ,क्यों कि नींबू को शरीर को गोरा करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
इसमें एसिडिक तत्व होता है, जो त्वचा की रंगत को बदलने में मदद करता है,इसके लिए रोजाना आपको अपने नहाने के पानी में एक नींबू के रस को मिलाना पड़ेगा, और उस पानी से नहाने पर शरीर गोरा होना शुरू हो जाता है। यह डेड स्किन, झुर्रियां, बढ़ती उम्र के निशान आदि को ठीक करता है ।
क्या लगाने से गोरे होते हैं?
गोरा होने के लिए आप चंदन का पाउडर, बेसन, गुलाबजल और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें, और इसके बाद चायपत्ती के पानी में रूई को भिगोकर त्वचा पर लगाने से जल्दी गोरापन जल्दी आता है ।
ब्लैक स्किन को वाइट कैसे करे?
स्किन को ब्लैक से व्हाइट करने के लिए आपको दही व मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर और उसमें नींबू और हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें , और उस पेस्ट को प्रयोग अपने शरीर पर करें ,ऐसा करने से आपके स्किन में गोरा हो जाएगा ।
सांवलापन दूर कैसे करे?
सांवलापन दूर करने के लिए आप शहद का प्रयोग करें क्यों कि यह एक तरह से स्किन को ब्लीच व मॉश्चर करने में मदद करता है, और साथ ही दही का प्रयोग करना भी सांवलेपन को दूर करता है ।
आखरी शब्द
गोरा दिखना तो हर किसी को पसंद है, पर बढ़ते पॉल्यूशन, स्ट्रेस के कारण गोरा दिख पाना मुश्किल हो जाता है। और उन लोगों के लिए तो मुश्किल हो जाता है, जिनका रंग सांवला होता है। पर ऐसा बिल्कुल नहीं है, कि आप काले रंग से निजात नहीं पा सकते आपको ऐसे ही हमने आपको ऊपर क्रीम के बारे में बताया है, जो कालेपन को खत्म कर देता है।
बस एक बात का हमेशा ध्यान रखें, आपका रंग गोरा, सावला या काला, कुछ भी हो, आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं। स्किन का हर रंग खूबसूरत होता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ आयुर्वेदिक तत्वों के बारे में भी बताया है, जो आपके शरीर की रंगत को निखार सकती हैं। गोरा करने लिए लिए जो भी प्रोडक्ट्स की जानकारी हमने आपके साथ साझा की है, उन्हें मार्किट में काफी पसंद किआ जाता है और साथ ही इनके इंग्रेडिएंट्स भी बहुत ही अच्छे है।
तो इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, और अपने शरीर की सुंदरता को निखारे। सभी प्रोडक्ट की जानकारी हमने आपको उपलब्ध करा दी है जिससे आपको आसानी रहे प्रोडक्ट को खरीदने में तो ज़रूर इस्तेमाल करें और गोरी त्वचा पाए।