ल्यूकोरिया (सफेद पानी) की बीमारी को महिलाएं नजरंदाज करती है,क्यों कि इस बीमारी को लेकर झिझक होती है,पर ऐसा नहीं करना चाहिए,क्यों कि यह आगे चलकर गंभीर भी ही सकता है ।
पहले तो इसके बारे में जानना ज़रूरी है, और यह होती कैसे है? ओर इसके इलाज क्या है?जो हम आज आपको बताने वाले है ।
पर घबराने की जरूरत नहीं है,यह समय रहते ठीक की का सकती है। ऐसे ही हम आपके लिए एक दवा का विवरण लाए है,जो पूरी तरह आयुर्वेदिक चीज़ों से बनी है ।पतंजलि सफेद पानी की दवा इस ब्रांड का नाम तो सुना ही होगा ।यह आयुर्वेदिक चीजों के लिए जाना जाता है।
ऐसे ही पतंजलि द्वारा निर्मित सफेद पानी की दवा है,जो आप मार्केट में उपलब्ध है। लेकिन साथ ही इस दवा के बारे में जानना भी जरूरी है, क्यों कि कोई भी दवा को जाने बिना नहीं खरीदना चाहिए। इसलिए आज हम अपने लेख में पतंजलि सफेद पानी की दवा ओर इस बीमारी से जुड़ी बातों की जानकारी अपने इस लेख से आपको देंगे।
तो आशा करते है,इस लेख की जानकारी आपको अच्छी लगे और उपयोगी भी हो।
क्या होती है सफ़ेद पानी की समस्या (Leucorrhea)?
सफेद पानी की समस्या योनि से सफेद, चिपचिपा और बदबूदार डिस्चार्ज आने को लिकोरिया कहते है। यह निजी अंगों की साफ-सफाई न रखने और यौन मार्ग में संक्रमण आदि की वजह से योनि से सफेद पानी आने लगता है।
Leucorrhea- सफ़ेद पानी की दिक्कत के क्या कारण हैं?
सफेद पानी मासिक धर्म में पहले या बाद में थोड़ा बहुत मात्रा में निकलना है,जो सामान्य बात है, लेकिन अधिक मात्रा में हो तो ये कारण हो सकते हैंः-
सफ़ेद पानी का इलाज
आहार
ल्यूकोरिया में इन आहार का सेवन करना चाहिए।
और पढ़ें: पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के फायदे और नुकसान
योग और आसन
शीर्षासन
यह आसन को सुबह-सुबह करना चाहिए। आसन को करने शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होता है। जिससे आपके बाल हेल्दी रहते है और साथ ही शरीर मजबूत होता है ।ओर ल्यूकोरिया की समस्या को भी ठीक करता है। इस योग को गर्ववती महिला न करे और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति भी न करें।
सर्वांगासन
इस आसन से ब्लड सर्कुलशन अच्छा रहता है।
ब्रह्मचर्यासन
मासपेशियों को आराम मिलता है, और पेट के लिए भी अच्छा होता है। जिसको बैकबोन में परेशानी है ।
सुप्त वज्रासन
पतंजलि सफेद पानी की दवा- Patanjali Ayurveda Pradarsudha
यह सिरप स्त्री रोग को ठीक करने में मदद करती है। पतंजलि सफेद पानी की दवा के सारे इंग्रेडिएंट्स आयुर्वेदिक है ,जो लाभकारी होते है। यह सफेद पानी या व्हाइट डिस्चार्ज समस्या को ठीक करने के लिए उपयोग आती है, यह समस्या भी कमजोर महिलाओं में ज़्यादा होती है । पतंजलि सफेद पानी की दवा साथ ही इंफेक्शन से भी बचाती है।
Ingredients
- Lodhraयह एक पेड़ की छाल होती है, जो एक ओषधि है, ओर यह महिलाओं के लिए रोगों को ठीक करती है। यह शरीर के अंदर के प्रयोग व बाहरी प्रयोग के लिए लाभकारी है।
- Dhataki Phoolयह फूल है, जिसके लाभ भी कई है, जैसे बुखार, दस्त, ल्यूकोरिया, आंखों के लिए आदि के लिए उपयोगी है।
- Gudhal Phoolयह एक तरह का फूल है,जिसे ओषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है ,यह ल्यूकोरिया की बीमारी को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही यह बालों के लिए भी लाभकारी है।
- Ashokअशोका एक पेड़ होता है ,जिसकी छाल एक आयुर्वेदिक औषधि होती है, जिसका प्रयोग स्त्री रोग को ठीक करने में किया जाता है, यह सूजन, रक्त प्रदर, श्वेत प्रदर Leucorrhea, दर्द, पेशाब में दर्द आदि में लाभकारी है।
- Nagkesharयह फूल आयुर्वेदिक है, जिसका प्रयोग कई रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है, यह सफेद पानी की बीमारी में उपयोगी है।
- Shatavariयह शतावरी दवा बहुत ही लाभकारी है ,यह मधुमेह ,कैंसर,कब्ज आदि को ठीक करती है। यह साथ ही गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय की मांसपेशियों को बहुत ही अच्छा आराम देती है, ओर सफेद पानी को भी रोकती है।
- Udumbarयह एक तरह का फल होता है,जिसे गूलर कहा जाता है ,यह सफेद पानी की समस्या व मासिक धर्म से जोड़ी समस्या को भी ठीक करता है ।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- यह दवा सफेद पानी की समस्या को ठीक करता है ।
- यह दवा शरीर के खून की गन्दगी को साफ़ करता है।
- इस दवा में एसट्रिनजेंट( astringent )होता है ,जो ब्लीडिंग डिसऑर्डर में लाभकारी ओर असरदार होता है ।
- इस दवा का सेवन करने से मासिक धर्म (menstrual disorders) के समस्या में भी लाभकारी है।
- यह दवा गर्भाशय का टॉनिक uterine tonic है और गर्भाशय को बल देता है,जो ज़रूरी होता है, गर्भवती महिलाओ के लिए ।
- यह दवा एक तरह से पाचक है,जो पेट ठीक रखता है ।
- इस दवा का सेवन करने से इस दवा का असर यूटरस (uterus) पर ज़्यादा होता है।
- यह दवा स्त्री रोगों को ठीक करती है।
- यह महिलाओं में रक्त प्रदर भी कम करती है ।
नुक्सान
- इस दवा को आप सही मात्रा में लेना चाहिए ,नहीं तो यह गलत असर कर सकती है।
- इस दवा से कुछ लोगों को पेट में जलन हो सकती है।
- इस दवा को गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली महिलाएं डॉक्टर से बिना पूछे इस दवा का सेवन न करें।
- अगर आपको किसी तरह की एलर्जी हो तो आप डॉक्टर से पूछे बिना इस दवा का सेवन न करें।
कैसे सेवन करें
इस दवा को दिन में 1-2 टेबल स्पून दो बार, सुबह और शाम लें और भोजन करने के बाद ही लें। पतंजलि सफेद पानी की दवा का प्रयोग करने के लिए डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें।
सफ़ेद पानी की वैकल्पिक दवाएं
Image | Product | Detail | Price |
---|---|---|---|
Dabur Drakshavaleha |
| Add to Cart | |
Resokh Ayurvedic medicine |
| Add to Cart | |
Namyaa |
| Add to Cart |
डॉक्टर से मिलें
यह समस्या जब ज़्यादा समय तक रहे तो आप डॉक्टर से जल्द ही संपर्क करें , क्यों कि फिर यह आगे परेशानी भी करता है । इसलिए डॉक्टर से मिला ज़रूरी हो जाता है।
इन बातों का रखें ध्यान
और जानिये क्या हैं पतंजलि गिलोय स्वरस के फायदे?
Leucorrhea और पतंजलि सफेद पानी की दवा से सम्बंधित सवाल
सफेद पानी गिरना कैसे बंद होगा?
इसके लिए सबसे बढ़िया उपाय आंवला है,जो एक तरह से आयुर्वेदिक भी है , और इससे कोई नुकसान भी नहीं होता , इसे सुखाकर चूर्ण बना लें और 3 महीने तक इसका सेवन करें ,सफेद पानी गिरना बंद हो जाता है ।
सफेद पानी आने से क्या नुकसान होता है?
सफेद पानी आने से यह होता है , कि हाथ-पैरों में दर्द होना ,कमर में दर्द, पिंडलियों में खिंचाव, शरीर भारी रहना, ओर साथ ही चिड़चिड़ापन रहता है। इस बीमारी में स महिलाओं के योनि से सफेद, चिपचिपा, गाढ़ा, बदबूदार स्राव होता है ।
सफेद पानी की सिरप कौन सी है?
नागपाल आयुर्वेदा रानी अमृत सिरप ल्यूकोरोरिया,पीरियड समस्या,शरीर की कमजोरी और सफेद पानी की समस्या को ठीक करता है ।
सफेद पानी आने से क्या होता है?
सफेद पानी जो निजी अंगों की साफ-सफाई न रखने की वजह से यौन मार्ग में संक्रमण आदि की वजह से योनि से सफेद पानी आने लगता है।तो एक बीमारी की और संकेत करता है,अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाए।
महिलाओं के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?
शील (sheel) टॉनिक यह महिलाओं के लिए अच्छी सिरप है ,पर आप यह खरीदने से पहले डॉक्टर से संपर्क ज़रूर करें।
सफेद पानी में क्या खाना चाहिए?
खिचड़ी ,चावल , दाल ,सब्जी ,फल आदि का सेवन करें,जो आप रोजाना खाते है,उसे समयानुसार खाना चाहिए।
आखरी शब्द
सफेद पानी की बीमारी को अक्सर औरतें अनदेखा करती है, जो कि गलत है, क्यों कि यह शरीर के अंदर बहुत ही नुकसान करती है, और इससे कई समस्या भी होती है ।
हमने अपने लेख में जानकारी दी है, इस बीमारी के बारे में व साथ में इसके उपचार जैसे की पतंजलि सफेद पानी की दवा जिसे
आप अजमा कर सफेद पानी की बीमारी को ठीक कर सकते है।
इसके साथ ऐसे रोग के लिए आयुर्वेदिक दवा ही बढ़िया होती है, जो पतंजलि सफेद पानी की दवा है, जिसे आप अच्छे से जानकर और इसके फायदे को समझ कर इस दवा का इस्तेमाल करेंगे।
और अगर ऐसी समस्या से आप जुझ रहे है, तो पतंजलि डॉक्टर से संपर्क करना ना भूलें। क्यों कि ऐसी बीमारी के लिए सही दवा और उपचार की आवश्यकता होती है, और हमने आपको उनमें से कई बताई भी है।