Mamaearth Vitamin C Serum: सभी को अपने फेस को ग्लोइंग और सुंदर रखना बहुत ही पसंद है ,पर इस भागदौड़ भरी लाइफ में रखना मुश्किल होता है ।हम आज आपको मामा अर्थ विटामिन सी सीरम के बारे में बताएंगे ,वैसे तो विटामिन सी हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है और वैसे ही हमारे फेस पर सबसे ज्यादा जरूरी और फायदेमंद भी होता है। और ऐसे ही यह सीरम विटामिन सी से बना है,जो आपके फेस पर एक अलग ही रौनक ला देगा।
विटामिन सी से हमारे त्वचा के डार्क स्पॉट्स, फाइन लाइंस और रिंकल्स न सिर्फ ठीक हो जाते हैं बल्कि जल्दी ही खत्म हो जाते हैं। इसलिए अक्सर सेलिब्रेटी खूबसूरत त्वचा पाने के लिए विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन के काले दाग- धब्बे, एक्ने, झुर्रियां और निशान दूर हो जाते हैं।
अपने इन्हीं गुणों के कारण इन दिनों विटामिन सी सीरम काफी चलन में है और आप इसके बारे में टीवी पर भी देखते होंगे और साथ ही इसके इस्तेमाल से लोगों को इस ब्रांड का सीरम काफी पसंद आया है ,और साथ ही काफी लोगों की यह पसंद भी हो गई है।
Mamaearth Vitamin C Serum का उपयोग कैसे करे
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें,और तौलिए से साफ कर लें।
- मामा अर्थ विटामिन सी सीरम की बॉटल के पंप को अपनी उंगली से दबाए ,जिससे सीरम निकलेगा और उसे उंगली पर लेकर अपने पूरे चेहरे पर डॉट डॉट कर लें।
- फिर धीरे धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए सीरम को लगाए ,जब तक सीरम आपकी स्किन में अच्छे से न मिल जाए तब तक मसाज करते रहिए।
- इसे आप एक ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
- इसका अच्छा रिजल्ट आपको दिन में दो बार इस्तेमाल करने पर मिलेगा।
Mamaearth Vitamin C Serum के इंग्रेडिएंट्स
Vitamin C – यह चेहरे के फाइन लाइन को कम करता है ,साथ ही चेहरे की सतह को मुलायम और त्वचा के सेल को एक्टिव करता है,यह स्किन को ठीक करने में मदद करता है ।
नंपहवा अल्वा फ्लावर ऑयल – यह स्किन को नरिश और मॉइश्चराइजिंग करता है और साथ ही स्किन को एक ब्राइटें लुक और कॉम्प्लेक्शन देता है ।यह स्ट्रेंथम्स करता है कैपिलरी को और इरिटेशन ,रेडनेस ,इन्फेक्शन को कम करता है । यह फाइन लाइंस,रिंकल्स और स्कार्स को कम करता है ।
टर्मरिक – इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी कंपोनेंट्स होते है ,जो आपके स्किन को ग्लो करने में मदद करता है और यह इंग्रेडिएंट्स पूरी तरह से नेचुरल भी होता है ।
स्क्वालांस – यह स्किन को प्रोटेक्ट करने में एक बहुत ही अहम तत्व है जो चेहरे की स्किन को हाइड्रेट , हेल्दी करता है ।इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है ,जो स्किन को डैमेज और रैडिकल से फाइट करने में मदद करता है ।
Mamaearth Vitamin C Serum के फायदे
- इसमें ऐसा तत्व है ,जो आपकी स्किन के डार्क स्पॉट को ठीक करता है और चेहरे पर मेलेनिन को कम करता है ।यह स्किन में हाइपर पिगमेंट ,एक्ने स्पॉट को कम करता है ।
- इस सीरम में हल्दी है जो एक घरेलू इंग्रेडिएंट्स है इसे आप एक तरह से होममेड स्किन प्रोडक्ट मान सकते है ।यह आपके चेहरे पर लंबे समय तक रहता है ।यह आपके फेस पर ग्लो का काम करता है ।
- यह फर्म्स, फाइन लाइन, रिंकल्स और ड्राइनेस को कम करता है ।
- इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसानदायक केमिकल नहीं है।
- सन डैमेज से हुई स्किन को ठीक करता है।
Mamaearth Vitamin C Serum के नुकसान
इसमें किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक तत्व नहीं है, पर अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको यह नुकसान कर सकता है ।
लेकिन कोई ऐसी चीज नहीं है, इसमें जो आपके चेहरे को नुकसान नहीं करेगा।
Pros
- यह आपके चेहरे पर बिल्कुल भी भारी नहीं लगेगा ,यह सीरम लाइट वेट है।
- स्किन में जल्दी ही अब्सर्ड हो जाता है।
- यह सभी स्किन पर सूट करता है।
- यह डर्मेटाइटिस टेस्ट्स है।
- इसमें किसी भी प्रकार के टॉक्सिक केमिकल जैसे परेबें ,सिलिकॉन,मिनरल ऑयल नहीं है।
- इस सीरम को आदमी और महिला सभी लगा सकते है।
- इसमें सब नेचुरल इंग्रेडिएंट्स है।
Cons
- यह प्राइस के हिसाब से थोड़ा महंगा है।
Rank | Name | Rating |
---|---|---|
#1 | Mamaearth Vitamin C – Enhances Natural RadiancePromotes Even Skin ToneLong-lasting MoisturizationNon-greasy FormulaQuick Absorbing FormulaSuitable for All Skin Types | 10 |
#2 | Garnier Vitamin C – 30X VITAMIN CFAST ABSORBING FORMULAINSTANTLY BRIGHTENSREDUCES SPOTS IN 3 DAYS | 9 |
#3 | Wow Skin Vitamin C Serum – Helps to fade pigmentation and brighten skinHelps to restore health to dull, tired skinHelps to keep skin moisturized and supple | 8 |
सुझाव
यह बहुत ही बढ़िया विटामिन C सीरम है ,जो आपके चेहरे पर बिल्कुल एक नई जान डाल देगा। इसका असर आपको 1 सप्ताह में दिखने लगेगा और अगर आप इसे 1 महीने तक इसका इस्तेमाल करेंगे तो इसका आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा। यह स्किन को हेल्दी और नरिश करता है ।
अगर आपकी स्किन नॉर्मल हो या ड्राई यह सीरम सब पर सूट करता है ,साथ ही आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगा । और अगर आप ऑनलाइन खरीदते है तो आपको ऑफर भी अच्छे मिलेंगे।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
विटामिन स सीरम घर पर कैसे बनाए?
इसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते है इसके लिए आपको 2 टैबलेट विटामिन सी ले ,रोज वॉटर 2 चम्मच, ग्लिसरीन 1 चम्मच,विटामिन E की 1 कैप्सूल आप विटामिन सी की गोलियों को क्रश कर दें।खाली कांच की बोतल में पाउडर और गुलाब जल डालें और अच्छी तरह हिलाएं। फिर विटामिन ई कैप्सूल को इसमें काटकर इसका जैल डालें. इसके बाद ग्लिसरीन डालें। और बोतल को फिर से हिलाएं। इसे कम से कम 2 सप्ताह तक ठंडी जगह पर रखें।फिर आपका विटामिन सी सीरम इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा ।
विटामिन सी सीरम कब लगाना चाहिए?
जब आपकी ड्राई और डार्क स्पॉट ,स्कार्स हो तब आप इसे इस्तेमाल करें इससे आपकी स्किन में निखार आएगा।
विटामिन सी चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
इसे लगाने से स्किन चमक उठती है , यह स्किन को एक्टिवेट कर देता है।और साथ ही स्किन को साफ भी करता है ।चेहरे की त्वचा के ड्राइनेस को मॉइश्चराइजर करता है ।और आपको यह एक यंग लुक देता है।
गार्नियर विटामिन सी सीरम कितने दिन में बेदाग त्वचा देता है?
यह सीरम आपको तीन दिन लगातार उपयोग करने पर आपको बेदाग त्वचा देता है।
निष्कर्ष
यह फेस सीरम आपकी स्किन को फ्रेश कर देगा। यह सीरम फेस की हर प्रॉब्लम को ठीक कर देता है ,जिससे आप परेशान रहते है ।यह स्किन डैमेज को काफी जल्दी ठीक करता है।
इसका इस्तेमाल आपको को भी साइड इफेक्ट नहीं देगा। इसमें सारे तत्व प्राकृतिक है ,जिससे आपको इसे इस्तेमाल करने में भी कोई झिझक भी नहीं होगी। और यह इंडिया का ब्रांड जो आपको क्लेम भी देता है डार्क स्पॉट ,स्कार्स को कम करने का तो ऐसे में तो यह प्रोडक्ट काफी अच्छा है।