आजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण सूरज की किरणें भी दिन ब दिन हानिकारक होती चली जा रही हैं। और सबको अपने काम काज के लिए दिनभर इधर उधर दौड़ना पड़ता है । ऐसे में सूरज की हानिकारक किरणें चेहरे पर पड़ती हैं और त्वचा को नुकसान पहुँचती हैं।
और हम अपने व्यस्त जिंदगी में त्वचा का ध्यान रखने के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैं। जिसकी वजह से दिन पे दिन धूप और प्रदूषण से त्वचा खराब होती चली जाती है।
ऐसे में धूप से निकलने वाली UV किरणों से त्वचा पर टैनिंग, झुर्रियां, चेहरे पर रूखापन और कई लोगों को तैलीय त्वचा जैसी भी समस्या होने लगती है। इसलिए आजकल धूप में जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी हो गया है।
तो चलिए इन सभी समस्याओं से आपको राहत दिलाने के लिए हम आपको एक क्रीम के बारे में बताते है। मामाअर्थ सनस्क्रीन जो एक तरह से मॉइस्चराइज़र का भी काम करती है।
और पढ़िए : मामा अर्थ आर्गेनिक फेस वाश के फायदे।
यह कंपनी खासकर उनलोगों के लिए क्रीम बनाती है, जिनको धूप में निकलना होता है और जिनकी त्वचा तैलीय है उसको धूप से मुहाँसे जैसी समस्या हो जाती है। यह क्रीम ना सिर्फ धूप से त्वचा की सुरक्षा करता है बल्कि त्वचा में अंदर तक घुल जाती है, जिससे चेहरे पर चिपचाहट नहीं होती है ।
यह क्रीम भारतीय त्वचा को ध्यान में रख कर बनाया गया है,और सबसे अच्छी बात यह है, कि यह क्रीम भारत में ही बनी है,और पूरी तरह से ऑर्गेनिक है। इसमें किसी भी प्रकार हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
तैलीय त्वचा वाले लोग बहुत परेशान रहते है,अपनी त्वचा को लेकर जिसकी वजह से वह कोई चीज अपनी त्वचा पर लगाना पसंद नहीं करते है। लेकिन मामाअर्थ सनस्क्रीन यह आपकी त्वचा को हर हानिकारक किरणों से बचाएगा और साथ ही आपकी त्वचा को भी निखारता है।
तो आगे बढ़ते है और उत्पाद के बारे में अच्छे से जानते हैं ।
बेस्ट मामाअर्थ सनस्क्रीन
यहाँ मैं आपको मामा अर्थ के कुछ अच्छे सनस्क्रीन के नाम बताऊँगी, जो काफी धूप से बचाने में काफी फायदेमंद हैं।
मामा अर्थ अल्ट्रा लाइट सनस्क्रीन
SPF 50 के साथ मामाअर्थ का अल्ट्रा-लाइट सनस्क्रीन विशेष रूप से भारतीय त्वचा के रंग के लिए तैयार किया गया है। यह सूरज की UVA और UVB जैसे हानिकारक किरणों से 6 घंटे तक सुरक्षा प्रदान करता है।
यह त्वचा को रूखा बनाये बिना उसको नमी प्रदान करता है । इसमें हल्दी जैसे प्राकृतिक तत्व हैं जो त्वचा की मृत कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और आपकी त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं ।
बेसिक इंग्रेडिएंट्स:
- टाइटेनियम डाइऑक्साइडटाइटेनियम डाइऑक्साइड सनस्क्रीन में UV (अल्ट्रावायलेट) किरणों को फिल्टर करने का काम करता है | और आपकी स्त्वचा को धूप से जलने से बचाता है |
- गाजर के बीज का तेल (Carrot Seed Oil)कैरट सीड ऑयल एक तरह का तेल है, जिसे जड़ीबूटियों और कई तेलो व प्राकृतिक चीजों से बनाया है। साथ ही इसमें एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सिेंट्स भी होती हैं। कैरट सीड ऑयल आपकी स्किन पर झुर्रियाँ को कम करता है।
- हल्दी (Turmeric)हल्दी जैसे प्राकृतिक तत्व हैं जो त्वचा की मृत कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं और आपकी त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं ।
- ऑरेंज ऑयल (orange oil ) इसमें एंटीसेप्टिक(रोगाणु रोधक) और त्वचा में जलन को कम करने वाले तत्व होते है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती हैं और सन टैनिंग को ठीक करती है।
ऑरेंज ऑयल स्किन में विटामिन C को अवशोषित होने की क्षमता को बढ़ाता है, साथ ही ये स्किन में रक्त चाप को भी बढ़ाता है।
अतरिक्त इंग्रेडिएंट्स
- पानी (Aqua)इस क्रीम में प्राकृतिक पानी का उपयोग क्रीम को त्वचा में घुलनशील बनाने के लिए किया गया है।
- ट्राइहेप्टानोइन (Triheptanoin) यह पौधों से निकाला गया है। जो त्वचा की जलन को कम करता है।
- ब्यूटाइलोक्टाइल सैलिसिलेट (Butyloctyl Salicylate)यह प्राकृतिक रूप से पेड़ों की छालों से निकाला गया है। यह क्रीम को घुलनशील बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।
- एल्यूमिना (Alumina)यह भी पौधों से प्राप्त किया गया है। यह त्वचा के दाग धब्बों को दूर करता है।
- स्टीयरिक एसिड (Stearic Acid)यह वसायुक्त पदार्थों में पाया जाता है। यह क्रीम को सूखने से बचाकर क्रीम में नमी बनाये रखता है।
- पॉलीहाइड्रॉक्सी
स्टीयरिक एसिडयह अरंडी के तेल से निकाला गया है। क्रीम में इसका इस्तेमाल विसर्जक के रूप में किया गया है। जो क्रीम को जीवाणुओं से बचा कर रखते हैं। - ब्यूटिलीन ग्लिसरीन (Butylene Glycerin)यह पौधों के ईंधन से प्राप्त होता है। इसके अंदर मॉइस्चराइजिंग का गुण होता है।
- अल्कोहल (Alcohol)क्रीम मे इसका उपयोग क्रीम को पतला और चिपचिपा मुक्त बनाने के लिए किया गया है।
- बबूल सेनेगल गम (Acacia Senegal Gum)इसके अंदर मॉइस्चराइजिंग गुण होता जो त्वचा को मुलायम बनाता है।
- सोडियम हाइड्रॉक्साइड (Sodium Hydroxide)यह समुद्री जीवाश्म से निकाला गया है। यह त्वचा सूर्य की हानिकारक किरणों को बेअसर कर देता है।
- कैनंगा ऑयल (Cananga Oil)कैनंगा के फूल से निकाला गया है। यह त्वचा के अंदर नमी बनाये रखता जिससे त्वचा बेजान नहीं होती है।
फायदे
- यह त्वचा को अंदर से पोषण देता है ।
- सूर्य की हानिकारक किरणों से 6 घंटे तक सुरक्षा प्रदान करता है।
- त्वचा की PH को सामान्य रखता है।
- इसको लगाने पर चिपचिपाहट नहीं होती।
- यह क्रीम हल्का होने की वजह से त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो जाता है।
- तैलीय त्वचा के लिए भी उपयोगी है ।
नुकसान
- 6 घंटे के बाद दुबारा से इसका इस्तेमाल करना पड़ेगा।
- इस क्रीम कोई इतना ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं है ऑर्गेनिक होने के साथ बेस्ट भी है ,पर अगर सेंसिटिव स्किन हो तो वो डॉक्टर की सलाह ले ।
- अभी इसका बड़ा पैकेट नहीं है ,और यात्रा करने वालों को थोड़ी परेशानी होती है ,क्यों कि अभी छोटा पैक ही मौजूद है।
मामाअर्थ मिनिरल युक्त सनस्क्रीन
मामाअर्थ मिनिरल युक्त सनस्क्रीन खासकर बच्चों की त्वचा के लिए बनाया गया है। इसमें 20 spf और जिंक ऑक्साइड के साथ सुरक्षा मिलती है। यह बच्चों की त्वचा पर एक परत बना देता है जिससे सूरज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा को कोई नुकसान नहीं होता है।
यह क्रीम कोको और शीया बटर के गुणों से भरपूर है जो बच्चे की त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। इसमें एलोवेरा का अर्क भी शामिल है जो त्वचा को शांत करने में मदद करता है। इसको बड़े लोग भी अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
बेसिक इंग्रेडिएंट्स:
- पानी (Aqua)इस क्रीम में प्राकृतिक पानी का उपयोग क्रीम को त्वचा में घुलनशील बनाने के लिए किया गया है।
- कोकोआ बटरयह बेजान या सुखी त्वचा के लिए उपयोगी है और यह ऐसी त्वचा को मुलायम करके ठीक करता है।
- शिया बटरयह त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करते हुए भीतर से पोषण देता है।
- एलोवेरायह त्वचा को धूप से बचाकर मुलायम और ठंडा बनाता है।
अतरिक्त इंग्रेडिएंट्स
- पानी (Aqua)इस क्रीम में प्राकृतिक पानी का उपयोग क्रीम को त्वचा में घुलनशील बनाने के लिए किया गया है।
- Caprylic Capricयह पौधों से मिलता है। क्रीम में इसका इस्तेमाल क्रीम को मॉइस्चराइजिंग बनाने के लिए किया गया है।
- जैतून का तेल (Olive Oil)यह भी एक प्राकृतिक तेल है जो पौधों से मिलता है। इसके अंदर त्वचा को मॉइस्चराइजिंग करने का गुण होता है। यह एक बहुत अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है।
- राइस ब्रान ऑइल (Rice Bran Oil)यह चवाल के छिलके में मिलता है। यह त्वचा में नमी (हाइड्रेशन) को बढ़ावा देता है और झुर्रीयों(पिग्मेंटेशन) को कम करता है।
- अंगूर के बीज का तेल (Grapeseed Oil)यह अंगूर के बीज से निकाला जाता है। इसके अंदर त्वचा की सूजन को कम करने का गुण होता है ।
- गेहूं के बीज का तेल (Wheat Germ Oil)यह गेहूं के बीज से निकलता है। यह तेल त्वचा की कोशिकाओं की अच्छे से मरम्मत करता है।
- कैलेंडुला अर्क (Calendula Extract)यह गेंदे के फूल से निकाला गया है। यह भी झुर्रीयों को कम करके त्वचा को जवान बनाता है।
- विटामिन ई (Vitamin E)इसको प्राकृतिक रूप से हरी सब्जियों से निकाल कर क्रीम में इस्तेमाल किया गया है। यह भी त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
- ग्लिसरिल स्टीयरेट (Glyceryl Stearate) यह भी पौधों पर आधारित हैं । यह त्वचा को कंडीशनिंग करता है और त्वचा को जवान रखता है।
- सेटिल अल्कोहल (Cetyl Alcohol)इसको भी प्राकृतिक रूप से पौधों से निकाला गया है। क्रीम मे इसका उपयोग क्रीम को पतला और चिपचिपा मुक्त बनाने के लिए किया गया है।
- लैवेंडर आवश्यक तेल (Lavender Essential Oil)इसको भी प्राकृतिक रूप से लैवन्डर के पौधों से निकाला गया है। इसके अंदर जलन और खुजली से राहत देने का गुण होता है।
- सोरबिटन ओलिवेट + सेटेरिल ओलिवेट (Sorbitan Olivate + Cetearyl Olivate)यह वनस्पति तेल से निकाला गया है। यह त्वचा के संवेदनशीलता को कम करता है।
- पोटेशियम सौरबेट (Potassium Sorbate)यह प्राकृतिक रूप से फलों से निकाला गया है। क्रीम में इसका इस्तेमाल संरक्षक के रूप में किया गया है।
- सोडियम बेंजोएट सिंथेटिक (Sodium Benzoate Synthetic)यह एक बनावटी एसिड है जो बेजोईक एसिड से प्राप्त किया गया है। इसको एंटीऑक्सीडेंट के रूप में इस्तेमाल किया गया है।
फायदे
- बच्चों के लिए खासकर बनाई गई है जिसकी वजह से पूरी तरह से सुरक्षित है।
- त्वचा को मुलायम करती है।
- धूप की uv किरणों से बचाती है।
- बड़े भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
नुकसान
- खासकर बच्चों के लिए है जिसके वजह से इसमें 20 sfp है जो बड़े लोगों के लिए धूप में कारगर नहीं है।
- मामाअर्थ सनस्क्रीन त्वचा में पूरी तरह अवशोषित होने में कुछ वक़्त लेती है |
टॉप 5 सबसे अच्छा सनस्क्रीन कौन से हैं?
Mamaearth Ultra Light Indian Sunscreen
एसपीएफ़ 50 के साथ ममेरेथ का अल्ट्रा-लाइट इंडियन सनस्क्रीन भारतीय त्वचा टोन के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।
Get Flat 15% Off ON Your Order!
- SPF 50 Sun Protection
- Suitable for Indian Weather
- Long-Lasting Sun Protection
Plum Green Tea DayLight Sunscreen Gel
तेल ACNE PRON SKIN के लिए एक VEGAN SUNSCREEN GEL एंटीऑक्सीडेंट ग्रीन टी से समृद्ध है जो त्वचा की रक्षा करते हुए मुँहासे से लड़ता है।
- Ultra-light gel texture
- Aloe juice and calendula extracts calm irritated skin
- Green tea extracts provide antioxidant protection from acne
- 100% vegan, paraben-free, phthalate-free, and cruelty-free, as always.
BIOTIQUE 5p+SPF UVA/UVB Sunscreen
यह पोषक तत्वों से भरपूर लोशन को शुद्ध चंदन, केसर, गेहूं के रोगाणु, शहद और अर्जुन के पेड़ की छाल के साथ मिश्रित किया जाता है ताकि त्वचा कोमल, निष्पक्ष और नमीयुक्त रहे।
- Protects skin with broad-spectrum SPF 50 UVA/UVB
- Very water-resistant retains SPF after 80 minutes in the water
LOTUS UV Screen Matte Gel
लोटस हर्बल्स सुरक्षित सन यूवी स्क्रीन मैट जेल पा + स्पफ – 50 एक अभिनव सनब्लॉक है जो पूरी तरह से गैर-तैलीय है और आपकी त्वचा को एक ताजगी प्रदान करता है।
- Quantity: 100g; Item Form: Cream
- Soothing: UV Protector
- Apply liberally and evenly on the face and exposed parts of the body (neck, arms, etc)
- Gives a smooth and matte feel to the skin
VLCC SPF 60 Sunscreen el creme
सेरामाइड III, नियासिनमाइड और ऑलिव ऑयल, गाजर के अर्क से समृद्ध, इसका जल प्रतिरोधी सूत्र इसे लंबी अवधि के लिए उपयोग के लिए आदर्श बनाता है।
- Reapply frequently for long-duration sun exposure.
- Suitable for all skin types
- protection from sun’s UVA and UVB rays
सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल
क्या मामाअर्थ सनस्क्रीन अच्छा हैं?
बिल्कुल हाँ इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फेस में ग्लो और साथ ही आपको इससे साइड इफेक्ट भी नहीं होते है, और यह ऑर्गनाइज है ,और हर स्किन टोन के लिए बेस्ट है।
मामाअर्थ सनस्क्रीन कैसी हैं?
यह क्रीम इस्तेमाल करने में आसान है और साथ ही हल्का आपके फेस पर इस क्रीम का भारीपन नहीं लगेगा।और यह क्रीम हर कोई इस्तेमाल कर सकता है,पर बच्चे नहीं उनके लिए भी मामाअर्थ की मार्केट में मिल जाए
क्या मामाअर्थ सनस्क्रीन ऑयली त्वचा के लिए अच्छी हैं?
हां क्यों कि इस क्रीम को में भी इस्तेमाल कर रही हूं तो मैं यही कहूंगी कि यह क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है ।बार बार फेस वाश की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
आखरी शब्द
मैं उम्मीद करती हूँ, बेस्ट मामाअर्थ सनस्क्रीन के बारे में जानकारी आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इन सभी उत्पादों को मैं खूद अपने दैनिक जीवन में उपयोग करती हूँ और सच में यह कारगर साबित होते है।
लेकिन एक बात फिर कहना चाहूँगी की ज़रूरी नही की आपके लिए भी हर उत्पाद फायदेमंद साबित हो। इसलिए किसी भी उत्पाद को प्रयोग से पहले किसी डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले लें।
उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई है । यदि आप इनमें से किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल करते है तो अपना अनुभव मुझसे जरूर साँझा करें। और अगर आपको इन उत्पाद के अलावा किसी और उत्पादों की जानकारी है तो मुझे नीचे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बतायें।