मामाअर्थ अनियन हेयर आयल: वैसे हर किसी को घने और लंबे बाल अच्छे लगते हैं, चाहे वो देखने वाला हो या जिसके लंबे बाल हो। लेकिन हर किसी के इतने सुंदर बाल होते नहीं है। क्योंकि बालों का झड़ना सबसे बड़ी समस्या हो गई है। आजकल के बदलते मौसम बालों को बहुत नुकसान पहुंचते है, जिसमें ऐसे हानिकारक तत्व होते है जो बालों रूखा, कड़ा करता है जिससे बाल और ज्यादा टूटते है।
जिनके बाल झड़ते है, उनका आत्मविश्वाश भी गिर जाता है, और ऐसे में हम न जाने कितने पैसे अपने बालों को उगाने के लिए खर्च कर देते है। उसका भी कोई असर नहीं होता है। और यदि दवा उल्टा असर कर दे तो बचे खुचे बाल भी झड़ जाते हैं।
तो आज मैं आपको एक ऐसे उत्पाद के बारे में जानकारी देने जा रही हूँ, जो आपके बालों को फिर से उगाने, लंबे, घने करने में मदद करेगा। यह उत्पाद पूरी तरह से सुरक्षित और प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बना है ,जो आपके बालों को एक नई चमक देगा। तो इस उत्पाद का नाम मामा अर्थ अनियन हेयर ऑयल जिसके बारे में मैं आपको विस्तार से बताऊँगी।
जिससे आपको इस मामाअर्थ अनियन हेयर आयल को लेने में सोचना नहीं पड़ेगा।
मामा अर्थ अनियन हेयर आयल
मामा अर्थ अनियन हेयर आयल इंग्रेडिएंट्स
मामा अर्थ अनियन हेयर आयल इंग्रेडिएंट्स
- सनफॉलर ऑयलबालों के जल्दी ग्रोथ के लिए
- जोजोबा ऑयलबाल झड़ना कम करने के लिए
- आमला और ब्राह्मीमजबूती के लिए
- ऑलिव आयलबालों को कोमल बनाने के लिए मॉइश्चराइजर
- सेसमे आयल और गुड़हलइसमें विटामिन ई होता है जो बालों को मजबूती देकर बढ़ने में मदद करता है।
- जिंजर ऑयलयह बालों को मुलायम बनाता है।
- रेडेंसिलयह नये बालों को उगने में और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है
- अल्मोंड ऑयलबालों को पोषण, मजबूती और बाल झड़ना कम करके खराब बालों को ठीक करें।
- भृंगराज ऑयलयह ब्लड सर्कुलेशन(रक्त चाप )को सामान्य करता है जिससे बाल तेजी से बढ़ते है, और बाल झड़ना भी कम होता है ।
- अनियन सीड ऑयल –यह सिर की त्वचा को साफ करके ब्लड हेयर फॉलिकल्स में जाता जिससे हेयर ग्रोथ अच्छे से होती है।

मामा अर्थ अनियन हेयर आयल कैसे उपयोग करें
👉 चेहरे के लिए मामा अर्थ फेस वाश 100% नेचुरल एवं आर्गेनिक फेस वाश।

मामा अर्थ अनियन हेयर आयल के फायदे और नुकसान
मामा अर्थ अनियन हेयर आयल के फायदे
- बालो को जल्दी बढ़ने में मदद करता है।
- बालों मे चमक लाता है ।
- बालों का झड़ना कम करता है।
- बालो को दुबारा बढ़ने में मदद करता है।
- इसमें प्रकृतक इंग्रेडिएंट्स है।
- सिर के त्वचा को साफ करता है ।
- रूखे और दोमुहें बाल को घना करता है।
- बालों को पोषण देता है।
मामा अर्थ अनियन हेयर आयल के नुकसान
- अगर आपको प्याज से एलर्जी है, तो इस ऑनियन ऑयल को मत इस्तेमाल करें।
- बाजार में उपलब्ध बाकि अनियन हेयर आयल के मुकाबले यह आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता हैं।
- मामा अर्थ अनियन हेयर आयल की खुशबू बहुत तेज होती हैं।
MamaEarth Tea Tree Hair Oil
इसका मूल्य ₹448 है और इसकी क्वांटिटी 250 mL है।
रूसी की समस्या में इस्तेमाल करें।
इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फूंगल गुण होते हैं जो रूसी और खुजली को काम करता है।
Argan hair oil
इसका मूल्य ₹538 है और क्वांटिटी 250 mL है।
ये घुंघराले और खुश्क बालो के लिए लाभकारी है।
ऑर्गन आयल आपके बालो को मॉइस्चर देता है और उनको मजबूत और सॉफ्ट बनता है।
सुझाव
मेरे हिसाब से यह तेल बालों के लिए बढ़ियाँ है । क्योंकि यह मामाअर्थ अनियन हेयर आयल बालों को फिर से उगाने में मदद करता है।और सबसे बड़ी बात सिर पर जहां बाल नहीं होते वहां यह जल्दी बाल उगाने में मदद करता है।
और यह तेल पूरी तरह से आयुर्वेदिक है इसलिए बेझिझक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । इस ऑयल को इस्तेमाल करने के बाद आपको कोई और ऑयल उपयोग करने की भी जरूरत नहीं होगी। इस ऑयल का आप हर किसी को सुझाव दे सकते हैं जों बालों के समस्या से परेशान रहते है।
मामाअर्थ अनियन हेयर आयल
इसका मूल्य ₹358 है और इसकी क्वांटिटी 150 mL है।
इसमें इस्तेमाल किआ हुआ एक इंग्रेडिएंट Redensyl नए बालो कोउगाने में मदद करता है।
अनियन हेयर आयल हेयर फॉल को रोकता है और डैंड्रफ भी करता है
निष्कर्ष
बाजार में मिलने वाले हानिकारक तेलों के मुकाबले यह तेल बालों के लिए बहुत अच्छा है। और या सुरक्षित भी है । तो आप बेझिझक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद है की आपको मेरा यह सुझाव बालों की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा। यदि आप इस तेल का इस्तेमाल करते हैं तो अपना अनुभव मुझे जरूर बताईये। और यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो वो भी कमेन्ट करके बतायें।
[…] मास्क के साथ आप मामा अर्थ अनियन आयल का भी इस्तेमाल क्र सकते है और अपने […]