होंठों की खूबसूरती चेहरे की शोभा बढ़ा देती । और महिलाओं के लिए तो होंठों पर लिपस्टिक (लाली) लगाए बिना उनका शृंगार भी पूरा नहीं हो सकता है। लेकिन कई बार हम होंठ पर गलत उत्पादों का इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे होंठों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से होंठ रूखे-सूखे दिखाई देने लगते हैं।
होंठ का गुलाबी हिस्सा श्लेष्मा होता है, जिसकी वजह से होंठ गुलाबी दिखाई देते हैं। लेकिन सर्दि, गर्मी और आजकल के दूषित पर्यावरण की वजह से होंठों की श्लेष्मा में कमी आने लगती है। जिसकी वजह से होंठ की ऊपरी त्वचा सुख कर छूटने लगती है और होंठों का रंग भी फीका पड़ जाता है।
मौसम चाहे कोई भी हो पूरे चेहरे के साथ-साथ होंठों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। होंठ बहुत कोमल हिस्सा होता है। इसलिए होंठ को कभी सूखा नहीं छोड़ना चाहिए। इस पर नेचुरल लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि होंठों में नमी बनी रहे।
लेकिन होंठ पर कोई उत्पाद लगाने से पहले उसकी अच्छे से जांच कर लेना चाहिए। क्योंकि बाजार में ऐसे भी उत्पाद हैं, जिनमें बहुत तरह के हानिकारक पदार्थ सामील होते हैं । तो चलिए मैं आपको होंठों के लिए ऐसा उत्पाद बताती हूँ जो पूरी तरह से सुरक्षित है और खासबात मुझे भी बहुत पसंद है।
मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम आपके होठों को सुंदर बनाने के लिए एक अच्छा उत्पाद है। जिसे हर कोई इस्तेमाल करना पसंद करता है, और लिप बाम ऐसा उत्पाद है जो हर महिला के बैग में तो ज़रूर ही मिलता है और ऐसा हो भी क्यों न, लिप बाम होंठों को नर्म और मुलायम को बनाए रखता है।
मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम होठों को फटने और सूखेपन से बचाता करता है। इसके साथ साथ यह लिप बाम होठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाए रखता है ।
यह लिप बाम 100% प्राकृतिक है । जिसे आप हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते है । तो चलिए इस मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम के बारे में अच्छे से जानते हैं।
भारत का सबसे अच्छा एवं नेचुरल लिपबाम| शिआ बटर एंड स्ट्रॉबेरी लिप बाम
गर्मियों और सर्दियों में सूखे होंठों की देखभाल के लिए शिआ बटर एंड स्ट्रॉबेरी सबसे अच्छा लिप बाम है। मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम होंठों को पर्याप्त नमी (हाइड्रेशन) प्रदान करके सूखे और फटे होंठों को मॉइस्चराइज़ करता है। इसमें जैतून का तेल और नारियल का तेल जैसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जो सूखे, फटे होंठों को अंदर से मॉइस्चराइज़ करते हैं।
जबकि शिया बटर और विटामिन ई क्षतिग्रस्त होंठों की मरम्मत करते हैं। यह लिप बाम सभी हानिकारक विषाक्त पदार्थों जैसे SLES, पेट्रोलियम जेली, पैराबेन, सिलिकॉन, कृत्रिम सुगंध या कोलो से मुक्त है।
मामाअर्थ लिप बाम के इंग्रेडिएंट
मामा अर्थ लिप बाम के सारे इंग्रेडिएंट्स पूरी तरह से प्राकृतिक है।
इंग्रेडिएंट – बीज़वैक्स, ऑलिव (जैतून) ऑयल, कोकोनट ऑयल, शिया बटर, कैस्टर ऑयल, कोकोआ बटर, प्राकृतिक स्ट्रॉबेरी स्वाद, विटामिन ई
इस लिप बाम के मेन इंग्रेडिएंट्स
- सनफॉलर ऑयल -यह होंठ को समय तक मॉइस्चराइज़ रखता है।
- कोको बटर – यह होंठ को लंबे समय तक मॉइस्चराइज़ रखता है, और होंठ की त्वचा को सूखा होने से भी बचाता है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट भी होता है। जो होंठ की कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
- विटामिन E – इसमें एंटीऑक्सिडेंट होता है ,जो होंठ को कोमल करता है। साथ ही होंठ मे श्लेष्मा की मात्रा भी बढ़ाता है, जिससे होंठ गुलाबी दिखाई देते हैं ।
- कोकोनट ऑयल – नारियल तेल के अंदर एंटी-बटेरियल मॉइस्चराइजर गुण होता है। यह होंठ की त्वचा को प्रदूषण से सुरक्षित रखता है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक तेल है। यह त्वचा को मॉइश्चराइजर,कोमल और नम (हाइड्रेट) बनाता है ।
- शिआ बटर – इसमें विटामिन A और E दोनों ही होते है। जो त्वचा को मुलायम और मॉइश्चर करता है। यह त्वचा में जल्दी से अवशोषित हो जाता है।
- चॉकलेट फ्लेवर –यह लंबे समय तक लिप बाम को अच्छी खुशबू देता है ।और यह होंठ की त्वचा की मरम्मत भी करता है।
मामाअर्थ लिप बाम के फायदे और नुकसान
Pros
- यह रूखे, फटे होंठ को मॉइस्चराइज़ और पोषण करता है।
- यह लिप बाम होंठ को मुलायम,और होठों को नमी (हाइड्रेट) प्रदान करता है।
- इस उत्पाद में सारे इंग्रेडिएंट्स पूरी तरह से प्राकृतिक है।
- इस लिप बाम को आराम से बैग मे रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं।
- इसकी पैकेजिंग भी काफी अच्छी है।
- यह होंठ को काफी लंबे समय तक मुलायम रखता है।
- यह लिप बाम डर्माटोलॉजी टेस्टेड है।
- इसमें किसी भी प्रकार की बनावटी खुशबू नहीं है।
- इसमें पाराबिन, सिलिकॉन, पेट्रोलियम आदि नहीं है।
- यह काफी सस्ता भी है।
Cons
- इस प्रोडक्ट से आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।
- एक लिप बाम को सिर्फ एक ही व्यक्ति ही उपयोग करें नहीं तो स्किन में इंफेक्शन हो सकता है ।
उपयोग
- सबसे पहले अपने होठों को किसी साफ़ कपड़े या पानी से साफ कर लें।
- फिर लिप बाम को गोलघूमा कर खोलें।
- अब अपने होंठों पर नरम हाथों से लगाएं ।
- इसका अच्छा असर पाने के लिए इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।
- यह लिप बाम होंठ को 4-5 घंटे तक मुलायम बनाये रहता है।
क्या आप मामाअर्थ के और प्रोडक्ट के बारे में जानना चाहते हैं ?
सूखे लिप्स के लिए लिप बाम घर पर कैसे बनाएं ?
सबसे पहले आप 1 चम्मच बी-वैक्स को लेकर 1 एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच वैसलीन के साथ एक कटोरी में गर्म कर पिघला लें। फिर इसमें गुलाब की पत्तियों को पीसकर मिला लें। पिघले हुए पेस्ट को आप किसी डिब्बे में डालकर फ्रिज में जमाने के लिए रख दें।
कुछ समय में आपका ये लिप बाम तैयार हो जाएगा। यह प्राकृतिक लिप बाम आपके होंठों को नर्म और मुलायम बना देगा। सूखे होंठों को अगर आप लंबे समय तक नजरअंदाज करते हैं तो होंठ फटने लगते है।इसलिए होंठ का भी ध्यान रखना जरूरी है।
Flavour | Brand | Rating | Quantity/Price |
Strawberry | Mamaearth Shea butter and strawberry lip balm | 4.9/5 | 4.5ML/RS.199 |
Chocolate | Mamaearth cocoa butter and chocolate lip balm | 4.5/5 | 4.5ML/RS.199 |
सुझाव
आपने देखा की होंठों की देखभाल कितनी जरूरी होती है । इसलिए मैंने आपको इसकी देखभाल के लिए अच्छे उत्पाद भी बताये और मेरे हिसाब से यह उत्पाद काफी अच्छा है। यह मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम होंठ को सूखा और बेजान होने से बचाता है, इसको लगाने के बाद यह 4-5 घंटे तक होंठों को मुलायम रखता है। इसके इस्तेमाल का कोई भी दुष्प्रभाव भी नहीं होता है। इसकी एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होठों को फटने नहीं देता है। इसका 4.5ml का पैकेट Rs.199 में मिल जाता है।
Mamaearth Cocoa Butter And Chocolate Lip Balm
उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई है । यदि आप मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम का इस्तेमाल करते है तो अपना अनुभव मुझ जरूर बतायें । और अगर आपको इस उत्पाद के अलावा किसी और लिप बाम की जानकारी है तो मुझे नीचे कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बतायें।
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
सबसे अच्छा लिप बाम कौन सा है?
सबसे अच्छा लिप बाम मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम शिआ बटर एंड स्ट्रॉबेरी यह आपके लिप को ड्राई फ्री रखता है।
सबसे स्वस्थ लिप बाम कौन सा है?
मामाअर्थ के सभी लिप बाम अच्छे है और पूरी तरह से नेचुरल भी है, जो आपके लिप पर कोई साइड इफेक्ट नहीं करेगा।
सबसे से महंगा लिप बाम कौन सा है?
देयगा बीटरूट लिप बाम यह लिप बाम 520 रुपए का है।
डार्क लिप्स के लिए सबसे अच्छा लिप बाम कौन सा है?
मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम शिआ बटर एंड स्ट्रॉबेरी लिप बाम यह सबसे अच्छा लिप बाम है डार्क लिप को ठीक करने के लिए।
कौन सा मक्खन लिप बाम के लिए अच्छा है?
मामाअर्थ नेचुरल लिप बाम कोको बटर एंड चॉकलेट लिप बाम एंड मामा अर्थ शिआ बटर एंड स्ट्रॉबेरी लिप बाम यह सबसे अच्छे लिप बाम है।
निष्कर्ष
यह लिप बाम वूमेन और मैन दोनों ही इस्तेमाल कर सकते है।यह 100%नेचुरल लिप बाम है और न इसमें आर्टिफिशियल खुशबू , हार्मफुल इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल नहीं है।
इसमें सिर्फ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स है ,जो ड्राई और क्रेक लिप को ठीक करता है।और साथ ही आप इसे हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते है।