चेहरे की खूबसूरती किसको रास नहीं आती। सभी चाहते हैं की उनका चेहरा सुंदर दिखे चाहे वो किसी भी उम्र का व्यक्ति हो। चेहरे की खूबसूरती के लिए हम बहुत तरह की क्रीम भी इस्तेमाल करते हैं ।
लेकिन बाजार में बहुत सी क्रीम ऐसी भी हैं जिनमें हानिकरक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। जो चेहरे को सुंदर बनाने की जगह उस पर मुहाँसे, दाग धब्बे छोड़ देते हैं ।
चेहरे पर दाग धब्बे होने से हमारे अंदर का आत्मविश्वास भी धीरे-धीरे खतम होने लगता है और ऐसे में हमें बाहर जाने और दूसरे लोगों से मिलने में भी झिजक होने लगती है।
चेहरा एक ऐसा हिस्सा है जिस पर हमें कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले, उस उत्पाद के बारे में अच्छे से जाँच कर लेना चाहिए ।
खासकर जब चेहरे पर मुँहासे, काले धब्बे व तैलीय त्वचा हो और इन सब परेशानी से छुटकारा पाने के लिए उत्पाद खरीद रहें हो तब। बिना सोचे समझते अपनी त्वचा पर कुछ भी नहीं लगाना चाहिए ।
ऐसे में हमें आयुर्वेदिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए । आईये मैं आपको मामा अर्थ फेस क्रीम के बारे में बताती हूँ जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक क्रीम है। मामा अर्थ फेस क्रीम के बहुत सारे उत्पाद है। जिसमें आपको पिंपल्स, डार्क स्पॉट व ऑयली स्किन आदि परेशानियों का हल आराम से मिल जाएगा।
1.मामाअर्थ एंटी पॉल्यूशन फेस क्रीम
भले ही बाहर का प्रदूषण आपके चेहरे पर हानिकारक प्रभाव छोड़ता है, लेकिन आप बाहर जाने से नहीं बच सकती। मामाअर्थ एंटी-पॉल्यूशन फेस क्रीम एक हल्की क्रीम है जो त्वचा पर कोमल होने के साथ-साथ प्रदूषण और यूवी किरणों से सख्त सुरक्षा प्रदान करती है।
इसका बिना चिपचिपाहट वाला गुण गंदगी, प्रदूषण और धूप से बचाने के लिए एक ढाल का काम करता है। जीवाणु रोधक हल्दी के अर्क और पौष्टिक गाजर के अर्क से भरपूर, यह आपकी त्वचा को शांत और पोषित रखता है।
मामाअर्थ एंटी पॉल्यूशन फेस क्रीम इंग्रेडिएंट्स
- हल्दी हल्दी का अर्क लोच को पुनर्स्थापित करता है, रंग को उज्ज्वल करता है और त्वचा को नमीयुक्त रखता है।
- पोलुस्टॉपआपकी त्वचा को प्रदूषित कणों से होने वाले नुकसान और मुंहासे पैदा करने वाली गंदगी से बचाने के लिए पोलुस्टॉप फॉर्मूला एक अदृश्य ढाल बनाता है। यह त्वचा पर एक परत की तरह काम करता है जिससे बाहर की गंदगी त्वचा के अंदर नहीं जाती है ।
- गुलबहार फूल का रसगुलबहार का रस रोगाणुरोधक गुण प्रदान करता है जो त्वचा की सतह से बैक्टीरिया को हटा सकता है, और इसे स्वस्थ रखता है।
- गाजर के जड़ का निचोड़गाजर त्वचा की लोच में सुधार करता है, त्वचा को पोषण और मरम्मत करता है।
अतरिक्त इंग्रेडिएंट्स:
- एक्वा (Aqua)
- सेटेरिल ऑक्टानोएट (Cetearyl Octanoate)
- प्रोपेनेडियोल (Propanediol)
- सेटिल रिकिनोलेट (Cetyl Ricinoleate)
- नियोपेंटाइल ग्लाइकोल डायहेप्टानोएट (Neopentyl Glycol Diheptanoate)
- पोलुस्टॉप (Pollustop)
- डायथाइलहेक्सिल कार्बोनेट (Diethylhexyl Carbonate)
- ग्लाइसेरिल स्टीयरेट साइट्रेट (Glyceryl Stearate Citrate)
- ग्लाइसेरिल मोनोस्टियरेट (Glyceryl Monostearate)
- हाइड्रॉक्सीप्रोपाइल स्टार्च फॉस्फेट (Hydroxypropyl Starch Phosphate)
- मिथाइल ग्लूकोज सेस्क्विटेरेट (Methyl Glucose Sesquistearate
- सोयाबीन का तेल (Soybean Oil)
- बीटा-कैरोटीन (Beta-Carotene)
- टोकोफ़ेरॉल (Tocopherol)
- मिथाइल मेथैक्रिलेट क्रॉसपॉलीमर (Methacrylate Crosspolymer)
- पेंटाएरिथ्रिटील डिस्टीयरेट (Pentaerythrityl Distearate)
- सोडियम बेंजोएट (Sodium Benzoate)
- पोटेशियम सॉर्बेट(संरक्षक के रूप में)। (Potassium Sorbate)
ध्यान देने योग्य बातें :
इस क्रीम में कई ऐसी रसायन भी इस्तेमाल कीये गए हैं, जिससे आपकी त्वचा संवेदनशील हो सकती है । ऐसे तत्वों का प्रयोग करने का उदेश्य क्रीम को लंबे समय तक खराब होने से बचना, क्रीम के अंदर सुगंध के लिए, और क्रीम को बनाने के आधार के रूप में इस्तेमाल किया गया है ।
कैसे इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धूल लें ।
- इसके बाद थोड़ा सा क्रीम अपने हाथ पर लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
- इसको सुबह , रात को सोते समय , या फिर मेकअप से पहले भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
फायदे
- प्रदूषण और सूरज की किरणों से त्वचा की सुरक्षा करता है ।
- त्वचा को चिपचिपा नहीं बनाता ।
- तैलीय त्वचा के लिये फायदेमंद है ।
- सल्फेट्स, पैराबेन, SLS, पेट्रोलियम, बनावटी रंगों से मुक्त है।
नुकसान
- वैसे से तो यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है लेकिन यदि आपकी त्वचा कोमल है तो इससे त्वचा संवेदनशील हो सकती है ।
- सूखा क्रीम है तो यदि आपकी त्वचा रूखी है तो इस क्रीम से त्वचा और अधिक रूखी हो सकती है ।
2.मामाअर्थ विटामिन सी फेस क्रीम
यदि आपकी त्वचा की देखभाल के लिए सबसे जरूरी तत्व कोई है, तो वह है विटामिन सी। यह आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से उज्ज्वल करता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है।
मामाअर्थ विटामिन सी फेस क्रीम विटामिन सी और एसपीएफ़(spf) 20 के गुणों से भरपूर है । यह एक हल्की क्रीम है, जो नमी (हाइड्रेशन) प्रदान करता है और आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक देता है।
मामाअर्थ विटामिन सी फेस क्रीम इंग्रेडिएंट्स
- विटामिन सीयह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो सूर्य, कणों और प्रदूषण से होने वाले त्वचा क्षति को बेअसर करता है। यह त्वचा की प्राकृतिक पुनर्जनन प्रक्रिया को भी तेज करता है, जिससे त्वचा में चमक आती है, और त्वचा स्वस्थ बनती है।
- नियासिनमाइडनियासिनमाइड विटामिन बी 3+ का एक सक्रिय रूप है। नियासिनमाइड बढ़े हुए छिद्रों को कम करता है, त्वचा की रंग को समान करता है, और मुँहासे के दाग को कम करता है। यह प्रदूषित कणों से होने वाले नुकसान को कम करने में भी मदद करता है और उम्र बढ़ने से रोकता है।
- कुलफा (Purslane) एक औषधि पौधायह प्रदूषण से प्रभावित त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत करता है ।
अतरिक्त इंग्रेडिएंट्स:
- एक्वा (Aqua)
- ट्राइसोडियम एथिलीनडायमाइन डिसक्यूकेट (Trisodium Ethylenediamine Disuccinate)
- प्रोपलीन ग्लाइकोल (Propylene Glycol)
- सोडियम एक्रिलेट/सोडियम (Sodium Acrylate/Sodium)
ध्यान देने योग्य बाते:
इस क्रीम में कई ऐसे रसायन भी इस्तेमाल किए गए हैं, जिससे आपकी त्वचा संवेदनशील हो सकती है । ऐसे तत्वों का प्रयोग करने का उदेश्य क्रीम को लंबे समय तक खराब होने से बचना, क्रीम के अंदर सुगंध के लिए, और क्रीम को बनाने के आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।
कैसे इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले चेहरा अच्छे से धुलें ।
- अब अपनी हथेली पर पर्याप्त मात्रा में क्रीम लें ।
- अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। पूरी तरह से अवशोषित होने तक उंगलियों से धीरे से मालिश करें।
- हर 6 घंटे या अत्यधिक पसीने होने पर दुबारा चेहरा साफ करके लगा सकते हैं ।
- इसे मेकअप लगाने से पहले भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फायदे
- त्वचा की चमक को बढ़ाता है।
- उम्र बढ़ाने वाले लक्षणों से लड़ता है।
- यूवीए (UVA) और यूवीबी (UVB) किरणों से बचाता है।
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त हैं ।
- सल्फेट्स, पैराबेन, SLS, पेट्रोलियम, बनावटी रंगों से मुक्त है।
नुकसान
- संवेदनशील त्वचा को इससे परेशानी हो सकती है ।
- जैसे त्वचा का लाल होना ।
- त्वचा में खुजली होना ।
- त्वचा में रुखपान इत्यादि।
3. मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर फेस क्रीम
मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर फेस क्रीम त्वचा की लोच, दृढ़ता और बनावट को बनाये रखने में मदद करती है।
यह क्रीम सल्फेट, पैराबेन, अल्कोहल, खनिज तेल, सिलिकोन, पेट्रोलोलम और सिंथेटिक सुगंध जैसे त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से पूरी तरह से मुक्त है।
मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर फेस क्रीम इंग्रेडिएंट्स
- गुलबहार फूल का रस गुलबहार फूल का रस त्वचा की मृत कोशिकाओं को प्राकृतिक रूप से दूर करने में मदद करता है और पर्यावरण प्रदूषण के कारण होने वाले काले धब्बों को कम करता है।
- केसरयह त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और आकर्षक बनाने में मदद करता है ।
- वनस्पति तेलइसके अंदर एंटीबैक्टीरियल , एंटिफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को अंदर से पोषण देते है।
- बादाम का तेलयह त्वचा की रंगत को निखारता है और त्वचा के रूखेपन को दूर करता है।
- शिया बटरइसके अंदर विटामिन ए और ई का गुण होता है । जो सूरज की खतरनाक पराबैंगनी किरणों से त्वचा को बचाता है।
अतरिक्त इंग्रेडिएंट्स:
- पानी (Aqua)
- ग्लिसरीन (Glycerin)
- डिकैप्रिलिल कार्बोनेट (Dicaprylyl Carbonate)
- बायो सैकराइड गम (Bio saccharide Gum)
- ग्लिसरील मोनोस्टियरेट (Glyceryl Monostearate)
- ट्रेहलोस (Trehalose)
- सेटोस्टेरिल अल्कोहल (Cetostearyl Alcohol)
- कैप्रिलिक/मकर ट्राइग्लिसराइड्स (Caprylic/Capric Triglycerides)
ध्यान देने योग्य बातें:
हालांकि इसमें कोई हानिकरक तत्व का इस्तेमाल नहीं किया गया है लेकिन प्राकृतिक पदार्थ भी कोमल त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं । इसलिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें ।
कैसे इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले फेसवाश करें ।
- इसके बाद टोनर लगाए ये त्वचा के PH को सामान्य बनाये रखता है ।
- फिर क्रीम को हथेली पर लेकर उंगलियों से मालिश करे।
- फिर सो जाए ।
फायदे
- त्वचा को मजबूत बनाता है।
- काले धब्बे को हल्का करके त्वचा को निखारता है ।
- त्वचा की नमी की त्वचा के अंदर बनाये रखता है।
- मृत कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
नुकसान
- यह एक नाइट क्रीम है तो दिन में इसका कोई अधिक प्रभाव नहीं रहता ।
- नाइट क्रीम दिन मे लगाने से त्वचा धूप से संवेदनशील हो जाती है ।
- दिन में यदि इसका इस्तेमाल करना है तो इसके साथ सनस् क्रीम का भी इस्तेमाल करना होगा।
4. मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम
मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिश फेस क्रीम शहतूत के अर्क, गुलबहार फूल का रस और विटामिन सी के गुणों से भरपूर एक प्रभावी क्रीम है।
इसका अनूठा और प्राकृतिक सूत्र मृत कोशिकाओं को बनने से रोकता है और आपको मुलायम और चमकदार त्वचा देता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। यह चिपचिपा नहीं होता है जिससे त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाता है ।
मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम इंग्रेडिएंट्स
- नद्यपान का रस यह एक औषधीय पौधा है । यह आँखों के काले घेरे को कम करता है। मृत कोशिकाओं को बनने से रोकता है ।
- विटामिन सीयह त्वचा की प्राकृतिक पुनर्जनन प्रक्रिया को भी तेज करता है, जिससे त्वचा में चमक आती है, और त्वचा स्वस्थ बनती है ।
- गुलबहार फूल का रसयह त्वचा के रोमछिद्रों में जाकर त्वचा को अंदर से साफ करता है।
- शहतूत का रसइसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा पर झुर्रियां पड़ने से बचाते हैं।
अतरिक्त इंग्रेडिएंट्स:
- पानी (Aqua)
- ऑक्टाइल पामिटेट (Cetearyl Octanoate)
- सेटिल अल्कोहल (Cetyl Alcohol)
- हाइड्रोजनीकृत पॉलीडेसीन (Hydrogenated Polydecene)
- टाईटानियम डाइऑक्साइड (Titanium Dioxide)
- एल्यूमिना प्राकृतिक खनिज (Alumina Natural Minerals)
- वसिक अम्ल (Stearic Acid)
- ब्रैसिका बीज का तेल (Brassica Seed Oil)
- लीकोरिस रूट एक्सट्रैक्ट (Licorice Root Extract)
- मार्शमैलो रूट एक्सट्रैक्ट (Marshmallow Root Extract)
- चावल की भूसी का अर्क (Rice Bran Extract)
- टेट्राहाइड्रोकुरक्यूमिन (Tetrahydrocurcumin)
- पोटेशियम सीटिल फॉस्फेट (Potassium Cetyl Phosphate)
- फेनिथाइल अल्कोहल (Phenethyl Alcohol)
- ग्लिसरीन (Glycerin)
- सोडियम हाइड्रॉक्साइड (Sodium Hydroxide)
ध्यान देने योग्य बातें:
हालांकि इसमें कोई हानिकरक तत्व का इस्तेमाल नहीं किया गया है लेकिन प्राकृतिक पदार्थ भी कोमल त्वचा के लिए हानिकारक साबित हो सकती हैं । इसलिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें ।
कैसे इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले त्वचा को फेसवाश करें।
- इसके बाद क्रीम को अपने हथेली पर निकालें।
- गर्दन से लेकर पूरे चेहरे पर लगाकर उसको अच्छे से मालिश करें।
- दिन में इस्तेमाल करें तो इसके साथ सनस् क्रीम का भी इस्तेमाल करें।
फायदे
- यह क्रीम त्वचा के काले धब्बे, काले घेरे और झुर्रीयों को कम करता है।
- मृत कोशिकाओं की मरम्मत करता है।
- क्रीम लगाने के बाद त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं छोड़ता।
- यह क्रीम सल्फेट, पैराबेन, अल्कोहल, से मुक्त है।
नुकसान
- धूप मे इस क्रीम को लगाकर नहीं जा सकते है।
- दिन में यदि इसका इस्तेमाल करना है तो इसके साथ सनस् क्रीम का भी इस्तेमाल करना होगा।
Product | Detail |
---|---|
Mama Earth Vitamin-C Face Cream | Oily Skin 4.5/5 Rs.599 |
Mama Earth Bye Bye Blemishes Face Cream | Dry Skin 5/5 Rs.403 |
Mama Earth Anti Pollution Face Cream | Both oily and dry skin 4.8/5 Rs.313 |
Mama Earth Retinol Night Face Cream | Normal skin 4.9/5 RS.628 |
सलाह
मै तो कहूंगा मामाअर्थ फेस क्रीम बढ़ियाँ है ,जो कि हर त्वचा रंग के साथ मिल जाती है , ऑर्गेनिक भी है । जो त्वचा को कोई हानि भी नहीं पहुँचाती। मैं खुद भी इस क्रीम इस्तेमाल करती हूँ।
FAQs
Is MamaEarth Cream Good For The Face?
हां यह क्रीम कोई साइड इफेक्ट नहीं देती है ।और साथ ही इसकी खुशबू भी अच्छी है ।इसे इस्तेमाल के बाद आपको कोई और खुशबू वाले प्रोडक्ट लगाने की भी जरूरत नहीं है।
Which MamaEarth Cream is Best?
मामाअर्थ फेस क्रीम के सारे प्रोडक्ट बेस्ट है है क्रीम किसी न किसी स्किन प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है ।तो आपको जिस टाइप की स्किन प्रॉब्लम हो उस अकॉर्डिंग आप क्रीम खरीदे।
Is MamaEarth Good For Skin?
हां यह बिल्कुल स्किन के लिए अच्छी है ,यह क्रीम स्किन में कोई परेशानी नहीं करती है ।
Is MamaEarth Products Safe?
क्यों की ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सेफ होते है स्किन के लिए और साथ है यह प्रोडक्ट इंडिया में बना है और यह हर इंडियन स्किन टोन को देख कर बनाया गया है ।
आखिरी शब्द
मामाअर्थ अपनी त्वचा संबधि आयुर्वेदिक उत्पाद के लिए भारत में बहुत मशहूर है। और मैंने आपको यहाँ पर त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने के लिए मामाअर्थ कंपनी की कई क्रीम बताई । ये सारी क्रीम पूरी तरह से आयुर्वेदिक हैं और सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी हैं। मामाअर्थ फेस क्रीम दाग धब्बे, तैलीय त्वचा, सुखी त्वचा आदि सब के लिए बहुत उपयोगी है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी है। यदि आप यहाँ बताई गई किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपना अनुभव मुझे कॉमेंट करके जरूर बताये । यदि इससे संबधित आपका कोई सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते हैं।