चेहरे की सफाई की बात आती है तो सबसे पहला काम जो होता है वो है फेसवाश करना है। चेहरे की त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए फेसवाश करना बहुत जरूरी है। क्योंकि बाहर की धूल मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा गंदी हो जाती है। यदि चेहरे को समय समय पर धुलेंगे नहीं तो इसकी वजह से मुहाँसे और दाने निकल आते है जो बहुत बुरे दिखाई देते हैं ।
तो आज हम आपको मामा अर्थ उबटन फेस वाश उत्पाद के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा को असली निखार देगा। हम अपनी त्वचा के लिए प्राकृतिक उत्पाद ही चुनते है, पर मन में ख्याल भी आता है, कि कहीं नुकसान तो नहीं करेगा। तो इसलिए हम आपके लिए ऐसा उत्पाद लाए हैं, जो पूरी तरह से घरेलू तत्व से बना है, जिसकी बनावट भी आपके घर के बने उबटन जैसा ही है।
यह एक ऐसा उत्पाद है, जो भारत और भारतीय लोगों की त्वचा को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है, जो आपकी त्वचा को निखारकर ओर आकर्षित करता है। इस फेस वॉश से धुलने के बाद त्वचा में ताजगी महसूस होती है। गर्मी में तैलीय त्वचा होने से चिपचिपापन दिखने लगता है। ऐसे में तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने में इस उत्पाद के इंग्रेडिएंट्स सहायता करते हैं। और त्वचा को मुहाँसों से दूर भी रखता है।
यह उत्पाद अपना असर 1 -2 हफ्ते में दिखने लगता है, जिससे त्वचा मुलायम और सुंदर दिखती है। और यह उत्पाद लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है और साथ ही इसका लाभ भी उठा रहे है। तो चलिए इसके बारे में मैं आपको और विस्तार से बताती हूँ।
मामा अर्थ उबटन फेस वाश इंग्रेडिएंट्
मामा अर्थ फेसवाश ऑर्गैनिक पदार्थों से मिलकर बना है। लेकिन इसमें कुछ तत्व ऐसे भी हैं जो ऑर्गैनिक नहीं है पर ये हानिकारक नहीं है। क्योंकि इसको प्राकृतिक पदार्थों से प्राप्त करके उत्पाद में इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए इन सारे तत्वों को देखते हैं।
जैसे – एक्वा (पानी), स्टीयरिंग एसिड, सोडियम को कॉल ग्लाइसिनेट, ग्लिसरीन, पलमाइटिक एसिड।
- वॉलनट बीड्स (अखरोट के दाने)यह चेहरे से मृत त्वचा की परत को हटाता है ,और चेहरे की चमक को बढ़ाता है, यह त्वचा को मुलायम और अंदर से साफ करता है।
- सैफरॉन(केसर )यह त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइजर करता है। इसके अलावा यह त्वचा को सूरज की किरणों से भी बचाता है।
- कैरट सीड ऑयलयह त्वचा की ऊपरी परत से झुर्रीयों को हटाने का काम करता है, और त्वचा में प्राकृतिक रंग(निखार) लाता है।
- हल्दी पाउडरइसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल गुण होता है, जो त्वचा की कोशिकाओं से झुर्रियां को होने से रोकता है और त्वचा को एक अच्छा आकर देता है।
- लिकोरिया ऑयलयह एक तरह का पौधा होता है जिसका रस धूप की हानिकारक UV रे से स्किन में हुए डैमेज को ठीक करने में मदद करता है।
- ऑरेंज ऑयलयह सुखी त्वचा को पोषण देता है, और साथ ही मुहाँसे वाली त्वचा को भी ठीक करता है।
- पचौली तेल यह एक तरह का पौधा होता है जो त्वचा पर झाईयों के होने से बचाता है और ये फेस वाश में खुशबू भी देता है।
मामा अर्थ उबटन फेसवाश के फायदे और नुकसान :-
Pros
- यह चेहरे से झुर्रीयों को हटाता है ,त्वचा में प्राकृतिक निखार बढ़ाता है,जिससे चेहरे पर चमक रहती है। क्योंकि सूर्य की किरणें त्वचा पर पड़ती है। जिससे त्वचा साँवली होने लगती है।
- स्किन को ना ज्यादा सूखा बनाता है और ना ही ज्यादा तैलीय करता है ।
- यह मामा अर्थ उबटन फेस वाश चेहरे पर आराम से बिना ज्यादा मलें लग जाता है।
- इसके हल्दी का गुण त्वचा को प्रदूषण से ठीक करता है।
- इसके एक्सफोलिएट का गुण मृत त्वचा को ठीक कर त्वचा को मॉइश्चर करता है।
- यह उत्पाद ऑर्गेनिक है ,तो हानिकारक केमिकल से होने वाले नुकसान का डर भी नहीं है ,जैसे सिलिकॉन , पराबेन,मिनरल ऑयल आदि ।
- इस उत्पाद में बनावटी खुशबू का प्रयोग नहीं है ,जो भी खुशबू है वो प्राकृतिक तत्वों के हैं।
- यह उत्पाद पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है।
- इसका उदेश्य त्वचा को अच्छी तरह से साफ करना है।
- यह उत्पाद सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते है।
Cons
- इस उत्पाद के सारे इंग्रेडिएंट्स प्राकृतिक हैं, पर अगर किसी की त्वचा संवेदनशील है, तो वो पहले डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि ऐसे में एलर्जी, होने का डर रहता है।
- यह फेस वॉश ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को नहीं साफ करता है।
- यदि चेहरे पर पहले से मुहाँसे हो तो इसको नहीं लगाए, ये मुहाँसों को छील सकता है।
- इसमें वॉलेट के बीज है ,जो त्वचा पर ज्यादा मलने पर त्वचा को लाल कर देता है।
- यह पुराने झुर्रीयों को नहीं ठीक करता है।
- यह फेस वॉश सुखी त्वचा को थोड़ा और सुख कर देता है।
उपयोग कैसे करें:
- सबसे पहले अपने चेहरे को सादे पानी से धुलें।
- इसके बाद फेसवाश को अपने पूरे चेहरे पर लगाये।
- अब फेसवाश के स्क्रबर से अच्छे से गोलाकार में मलें।
- 1 मिनट बाद धूल लें।
- दिन में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसको लगाकर ज्यादा ना मलें।
Product Variants
इस मामा अर्थ उबटन फेस वाश की पैकिंग काफी अच्छी है, यह एक ट्यूब आकार के पैक में होता है ,इस तरह के पैकिंग को यात्रा के दौरान कही ले जाने में दिक्कत भी नहीं होती है ।
कँहा से ख़रीदें?
मामा अर्थ का उबटन फेस वाश आपको आराम से आपके नजदीक बाजार में भी उपलब्ध हो जाएगा और साथ ही यह उत्पाद ऑनलाइन भी उपलब्द है।
मामा अर्थ का उबटन फेस वाश यह उत्पाद थोड़ा महंगा जरूर है, पर इसके लाभ भी है तो आप इसके फायदे को देखते हुए इसे जरूर खरीदे।
इस उत्पाद की रेटिंग भी काफी बढ़िया है ।और लोगों को भी यह उत्पाद काफी पसंद आया है ।
खुशबू
इसकी खुशबू पूरी तरह से प्राकृतिक है , क्योंकि जो भी इंग्रेडिएंट्स इस उत्पाद में है वो, प्रकृति से मिले है, और प्राकृतिक तत्व अच्छे और फायदेमंद होते है।
हमारी राय
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको मामा अर्थ उबटन फेस वाश के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस फेस वाश को आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, जो कम पानी में ही चेहरे पर अच्छे से लग जाता है । यह स्क्रब की तरह है जो त्वचा को मसाज भी करता है । चेहरे को भी बहुत अच्छे से साफ करता है जिससे त्वचा मुहाँसों और झुर्रियों से मुक्त रहती है ।
मेरे हिसाब से यह बहुत ही बढ़िया फेसवाश है, और हानिकारक तत्वों से मुक्त भी है। तो आपको मैं यह सलाह दूंगी जिनकी त्वचा धूप से खराब हो गई है, त्वचा पर झुर्रियाँ हैं, झाईयों से परेशान हैं तो वह इस फेसवाश का इस्तेमाल जरूर करें। करे और इसका अच्छा रिजल्ट देखें।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई है। यदि आप इस फेसवाश का इस्तेमाल करते हैं तो मुझे अपना अनुभव जरूर बतायें। और इस फेस वाश संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके जरूर बतायें।