हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट एट होम : स्मूथिंग ट्रीटमेंट बहुत ही महँगा ट्रीटमेंट होता है। और आजकल हर किसी की ख्वाहिश होती है की उनके बाल मुलायम और सीधे दिखे। लेकिन बालों के लिए जितनी इस स्मूथिंग ट्रीटमेंट का चलन बढ़ रहा, उतना ही इसको कराने का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है।
क्योंकि इसको करने के लिए महंगे-महंगे क्रीम और रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई बार ये केमिकल हमारे बालों पर गलत प्रभाव डालते हैं। जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। और पैसा भी बेकार चला जाता है।
हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट को घर में भी कर सकते हैं। इससे पार्लर के पैसे भी बच जाते हैं, और आप अपने हिसाब से ट्रीटमेंट कर सकते हैं। घर में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके बालों को मुलायम बना सकते हैं। जिससे बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता है और बाल भी मुलायम दिखाई देते हैं।
लेकिन काफी लोगों को ये नहीं पता होता की यह ट्रीटमेंट करने के लिए कौन सी सामग्री की आवश्यकता होती है। और इसको करने से पहले किन चीजों के प्रति सावधानियाँ बरतनी चाहिये।
तो चलिए मैं आपको बताती हूँ की हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट एट होम कैसे करते हैं। और इसको करने के लिए कौन-कौन सी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे करें हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट एट होम (घरेलु तरीके)
मैं आपको एक बात साफ-साफ बता दूँ की घरेलू और प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से किया गया स्मूथिंग ट्रीटमेंट लंबे समय के लिए नहीं होता है। यह बस कुछ समय के लिए ही होता है। मतलब की इस ट्रीटमेंट के बाद यदि आपने शैम्पू से बाल धूल लिए तो आपको दुबारा इसको करने की जरूरत पड़ती है।
लेकिन घरेलू हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट बालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। और इससे बालों को कोई नुकसान होने का भी डर नहीं रहता है। घर पर यह ट्रीटमेंट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ध्यान रखने योग्य बातें
- ट्रीटमेंट से पहले बालों को अच्छी तरह से शैम्पू से धुलने चाहिए। ताकि बालों में धूल मिट्टी और तेल न रह जाए।
- अपने बालों के प्रकार को अच्छे से समझे। बालों के प्रकार को समझे बिना ही ट्रीटमेंट करने से बाल और खराब हो जाते हैं।
- सामग्री को सही मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए।
हेयर स्मूथिंग क्रीम घर पर कैसे बनाये
सामग्री
- 4 से 5 चम्मच एलोवेरा जैल लें।
- 1 चम्मच हेयर कंडीशनर (जो आप रोजमर्रा में अपने बालों पर लगाते हैं),या इसके जगह दही भी ले सकते हैं।
- 3 से 4 विटामिन-ई के कैप्सूल
- 1 चम्मच नारियल का तेल
- 1/2 चम्मच सेब का सिरका
- 1 चम्मच हेयर सीरम
- इन सबको मिलाकर आप घर पर ही हेयर स्मूदनिंग क्रीम तैयार कर सकते हैं।
हेयर स्मूथिंग क्रीम घर पर कैसे करें स्टेप बाइ स्टेप
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से धुलें।
- इसके बाद बालों को तौलिए की मदद से सूखा लें। ध्यान रखें की हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें।
- इसके बाद बालों को दो हिस्से में बाँट कर थोड़ा-थोड़ा करके स्मूदनिंग क्रीम को सिर से लेकर बालों के टिप तक अच्छे से लगाएं।
- क्रीम लगाने के बाद बालों को 1 घंटे के लिए सुखाने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद बालों को सादे पानी से धूल लें।
- बालों को सूखने के बाद अस पर हेयर सीरम लगा लें।
सबसे अच्छी हेयर स्मूथिंग क्रीम ( 5 बेस्ट हेयर स्मूदनिंग क्रीम )
Product | Detail |
---|---|
Trichup Healthy, Long & Strong Herbal Hair Cream | ₹234 200ml |
Himalaya Protein Hair Cream, | ₹135 200 ml |
Amazon Brand – Solimo Herbal Hair Cream | ₹179 300 ml |
trichup keratin hair cream | ₹279 200 ml |
Ustraa Hair Cream for Daily Use | ₹169 100g |
सम्बंधित प्रश्न
हेयर स्मूथिंग कैसे करते हैं?
हेयर स्मूथिंग आमतौर पर महिलायें पार्लर में जाकर करवाती हैं, जिसमे बालों पर सबसे पहले फॉर्मलडेहाई का लेप लगाया जाता है। इसके बाद हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों में हीट दिया जाता है ताकि बालों में यह क्रीम अंदर तक अच्छे से चले जाये। इसको आप घर पर भी कर सकते हैं प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके।
स्मूथिंग से क्या होता है?
स्मूथिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें रूखे, कड़े और घुँघराले बालों को मुलायम और सीधा किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान बालों में फॉर्मलडेहाई का लेप लगाकर बालों को कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके बाद इसको हीट देकर बालों को मुलायम और सीधा किया जाता है। इसको करने के 1 साल तक बाल मुलायम और सीधे रहते हैं बाद में धीरे-धीरे पहले जैसा हो जाता है।
बालों को परमानेंट स्ट्रेट कैसे करें?
वैसे बालों को परमानेंट स्ट्रेट करने के लिए बालों पर बहुत तरह के महँगे केमिकल लगाए जाते हैं जिससे बालों लंबे समय तक सीधे रहते है। लेकिन इनसे बालों को नुकसान पहुचता है। इसलिए बालों को परमानेंट स्ट्रेट करने के लिए नारियल और नींबू सबसे कारगर तरीका है। नारियल में नींबू के रस की 2,3 बूंदें मिलायें और हफ्ते में 2 बाल अपने बालों में लगाए बाल प्राकृतिक रूप से सीधे हो जाएँगे। और इस नुस्खे से बालों को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
केराटिन ट्रीटमेंट घर पर कैसे करे?
हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट एट होम : केराटिन बालों के लिए उतना ही जरूरी है जितना की हड्डियों के लिए प्रोटीन। केराटिन बालों का प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देता है जिससे बाल चमकदार और मुलायम दिखते हैं। केराटिन बालों में कई परत में उपस्थित होता है।
लेकिन आजकल के गलत खान-पान, प्रदूषण और हानिकारक शैम्पू की वजह से ये परत नष्ट हो जाते हैं। जिसकी वजह से हमें बालों को बाहर से केराटिन देना पड़ता है। लेकिन यह भी लंबे समय तक बालों पर नहीं रहता, 1 साल तक इसका असर दिखेगा इसके बाद खत्म हो जाएगा। इससे बेहतर है की बालों को प्राकृतिक रूप से केराटिन दिया जाए।
पार्लर में इस ट्रीटमेंट को करवाने में लगभग 18 से 20 हजार रुपये का खर्च आ जाता है, जो की बहुत महँगा होता है। और केराटिन के साथ-साथ इसमें बहुत से हानिकारक उत्पादों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जो की बालों को बहुत नुकसान पहुचाते हैं।
इसलिए केराटिन ट्रीटमेंट हम घर पर भी कर सकते हैं जो महँगा भी नहीं पड़ेगा और बालों पर इसका प्रभाव भी दिखेगा।
केराटिन ट्रीटमेंट घर पर करने का सही तरीका
सामग्री
- Luxliss Keratin Treatment क्रीम
- हेयर स्ट्रेटनेर (बालों को सीधा और क्रीम को बालों की जड़ तक पहुचाने के लिए)
- ब्लो ड्रायर (बालों को सुखाने के लिए)
- कंघी, और हल्की पतली प्लास्टिक, क्लिप , ब्रश , दस्तानें
इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से शैम्पू से धूलकर साफ कर लें।
- इसके बाद अपने बालों को अलग-अलग हिस्सों में बाँट लें।
- आगे दोनों तरफ से बालों को थोड़े थोड़े हिस्से में बाटें।
- अब पीछे से नीचे की तरफ से बालों को अलग-अलग हिस्सों में बाटें।
- अलग अलग हिस्सों में करके बालों में क्लिप लगा दें ।
- अब अपने हाथ में दस्ताना पहन लें, इसके बाद ब्रश की मदद से केराटीन क्रीम को बालों में थोड़ा थोड़ा करके लगाएं।
- लगाने के बाद बालों को ऊपर से नीचे की तरफ खींचे जिससे क्रीम बालों में नीचे तक अच्छे से लग जाये।
- जब क्रीम बालों में अच्छे से लग जाए उसके प्लास्टिक से पूरे सिर को ढक दें।
- ढकने का कारण यह है की क्रीम गर्मी छोड़ती है, और ढकने से यह गर्मी बालों के अंदर ही रहती है । जिससे बाल को अच्छे से केराटीन का पोषण मिलता है।
- जो पहले से अपने बालों पर केमिकल ट्रीटमेंट करता है वो बालों को 30 मिनट तक ढका रहने दे। और जो पहली बार ये ट्रीटमेंट करा रहे वो 45 मिनट तक बालों को ढक कर रखें।
- 45 मिनट बाद प्लास्टिक निकाल दें ।
- इसके बाद ब्लो ड्रायर से बालों हीट देकर सुखाये ताकि केराटीन बालों के सिर में अंदर तक जाएगा। और लंबे समय तक इसका असर रहे।
- इसके बाद हेयर स्ट्रेटनर से बालों को थोड़ा-थोड़ा करके सीधा करें। यह इसलिए किया जाता है ताकि क्रीम बालों में अंदर तक अवशोषित हो जाए।
- 4 से 5 महीने तक इसका असर बालों में रहता है।
- इसको करने के 2,3 दिन बाद तक बालों को पानी, पसीना से बचा कर रखना है। नहीं तो इसका असर खत्म हो जाएगा।
- 2 से 3 दिन बालों को में क्लिप रबर का भी इस्तेमाल नहीं करना है। बालों को खुला ही रखना है।
- बाहर जाने से पहले बालों को ढक कर जाएँ।
निष्कर्ष
जैसा की आप जानते हैं की आजकल हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट को लगभग सभी महिलायें करवाना चाहती हैं। लेकिन बहुत मंहगा होने के कारण कुछ लोग नहीं करवा पाती हैं।
इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको हेयर स्मूथिंग ट्रीटमेंट एट होम करने के तरीके बतायें हैं। ताकि हर कोई कम से कम खर्चे में यह ट्रीटमेंट घर पर कर सकते और अपने बालों को सुंदर और मुलायम बना सके।
उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आप यह घरेलू नुस्खा अपने बालों के लिए आजमाती हैं तो अपना अनुभव मुझे जरूर बतायें। इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो वो भी आप पूछ सकते हैं।