चेहरा साफ़ और सुंदर हर किसी के लिए एक चमत्कार के बराबर होता है, क्यों कि चेहरे पर कालापन, दाग़ धब्बे से छुटकारा तो हर किसी को मिल पाना मुश्किल ही रहता है।
आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में चेहरे के निखार को लोग नरअंदाज करते है,पर कई लोग ध्यान भी देते है,तो भी वह गोरी साफ़ स्किन नहीं ला पाते है। क्यों कि सही क्रीम का पता नहीं होता, जो चेहरे के कालेपन बेदाग गोरी, साफ़ स्किन दे पाए।
तो इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं चेहरे का कालापन हटाने के उपाय। कुछ ऐसे क्रीम्स और आयल जो आपके कालेपन को हटाने के साथ ही चेहरे को साफ़ सुंदर बना देगी।
इसके साथ साथ हम आपको चेहरे के काले होने का कारण भी बताएंगे जिससे आप सतर्क होकर अपनी स्किन पर ध्यान दे सकेंगे। और कुछ घरेलू नुस्खे और बचाव के उपाय भी बताएंगे ।
तो आगे बढ़ते है, और आपको चेहरे के कालेपन से जोड़ी सभी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचेंगे ।
चेहरे के काले होने का कारण
चेहरे के काले होने के कारण तो बहुत ही, जिससे कालापन चेहरे पर होने लग जाता है :-
- सूर्य की किरणों के कारण चेहरे पर कालापन होने लगता, क्यों कि इतनी कड़ी धूप होने से चेहरे की रंगत में फेर बदल हो जाता है। सूर्य की किरणों के कारण आपको मेलस्मा और पिगमेंटेशन की भी समस्या हो सकती है।
- प्रदूषण यह एक सबसे बड़ा कारण होता है, चेहरे का काला होने का, क्यों कि गाड़ियों से निकलने वाला हानिकारक तत्व जो चेहरे की त्वचा को खराब कर देता है ।
- मेलानिन एक ऐसा तत्व है ,जो हमारे शरीर में एक लिक्वड कि तरह होता है, जिसके बढ़ने से चेहरे की रंगत में बदलाव होता है ।इससे हार्मोन्स में भी बदलाव होने लगता है, और इससे में स्किन काली होने लगती है ।
- खानपान से भी चेहरे का रंग काला होता है, अगर पॉस्टिक खाने का सेवन अगर नहीं किया जाए तो इसलिए आप अपने खानपान ध्यान ज़रूर दें। और न देने पर सांवलापन भी झलकने लग जाता है ।
- अगर चेहरे पर अलग अलग तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है, तो चेहरे खराब ,मुंहासे आदि होने लग जाता है,जिससे स्किन काली दिखने लगती है ।
- अगर आपके खून में कोई अशुद्धि होती है, तब भी चेहरे का कालापन होने की संभावना ज़्यादा हो जाती है। इसलिए खून को साफ रखना ज़रूरी होता है।
चेहरे का कालापन हटाने के उपाय
चेहरे का कालापन हटाने के उपाय तो बहुत है,जिसे अपनाना भी उतना ही जरूरी है,जितना जानना।
- कालेपन से बचने के लिए सबसे पहले खानपान पर ज़्यादा ध्यान रखें, ज़्यादा से ज़्यादा फल, सब्जियों का सेवन करें।
- शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दे इसके लिए 7 से 8 ग्लास पानी पिया करें जिससे शरीर की गन्दगी निकलती है, और स्किन में भी नमी बनी रहती है।
- अगर आपको धूप में जाना हो तो सुती के कपड़े ही पहन के निकले, और सनस्क्रीन क्रीम ज़रूर लगाए।
- ज़्यादा से ज़्यादा प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करें साथ ही अपने स्किन के लिए भी।
- योग और प्राणायाम भी करते रहे।
- जितना हो खुश रहे तनाव भारी ज़िन्दगी से दूर रहे ।
- ज़्यादा ज़रूरत पड़ने पर ही कड़ी धूप में निकले, क्यों कि ऐसे में ही कालापन आता है।
- अपने हिसाब से सही फेस वाश इस्तेमाल करें।
चेहरे का कालापन हटाने के घरेलू उपाय
- हल्दी के बारे में तो सबने ही सुना है, कि यह चेहरे के लिए बहुत अच्छी होती है, इसमें ऐसे तत्व होते है जो चेहरे के सभी दाग़ धब्बे, स्कार्स आदि को ठीक करता है। इसमें कुरक्युमिन एक शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट होता है, जो फ्री रैडिकल से लड़ता है, और ग्लोइंग स्किन लाने में मदद करता है, बेदाग और गोरा बना देता है ।
- नींबू चेहरे के लिए अच्छा माना जाता है, इसमें साइट्रिक एसिड और विटामिन C जो नेचुरल ब्लीच एजेंट का काम करता है, और चेहरे के कालेपन को कम करता है ।और चेहरे की स्किन को साफ कर देता है।
चेहरे का कालापन हटाने का आयुर्वेदिक उपाय
- एलो वेरा (Aloe barbadensis)एलो वेरा के अंदर एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा ज़्यादा होती है,जो चेहरे के दाग, मुंहासे आदि को ठीक करता है,और यह चेहरे पर पोषण देता है,जिससे चेहरे की त्वचा को मॉइश्चर को गोरा करने में मदद करती है ।
- पद्मकाइस हर्ब का इस्तेमाल पाउडर के रूप में किया जाता है जो स्किन के कॉम्लेक्सन को ठीक करता है। यह स्किन को मॉइश्चर देता है और एक्ने करने में मदद करता है ।
- नागकेसरइसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक, एंटीऑक्सिडेंट्स प्रॉपर्टीज होती है, जो स्किन को ग्लोइंग करता है। और साथ ही स्किन के टेक्सचर को स्मूथ भी ।
- वेतिवरइस हर्ब्स को खुश भी कहा जाता है, यह स्किन को नरिश करता है और ड्राई स्किन के लिए लाभकारी होता है। यह चेहरे के पिगमेंट को साफ़ करता है, और स्किन टोन भी अच्छा हो जाता है।
कालेपन को कम करने के लिए क्रीम का प्रयोग
कालेपन को कम करने के लिए क्रीम का प्रयोग लाभकारी माना जाता है,यह चेहरे की स्किन को ग्लोइंग और कालेपन कम करने के लिए होती है,इससे चेहरे पर व्हाइटनिंग,ब्राइटनिंग स्किन दिखती है।
यह चेहरे के दाग धब्बों, मुंहासों,एक्ने,रिंकल्स, स्कार्स आदि को हटाकर स्किन को कॉम्प्लेक्शन देती है,जिससे स्किन पर कालापन भी कम दिखता है,और साथ ही यह क्रीम कालेपन को कम करने के लिए ही प्रयोग की जाती है।
अगर आप अपने अस्वाभाविक कालेपन से परेशान हैं तो आप क्रीम्स का प्रयोग कर सकते हैं। पर सेंसटिव स्किन वाले व्यक्ति को किसी भी क्रीम के इस्तेमाल से पहले अच्छे से टेस्ट (पैच टेस्ट) कर लेना चाहिए। कालेपन को कम करने के लिए जब क्रीम खरीदे तो यह ज़रूर देखे कि वह क्रीम पैराबेन्स और सल्फेट्स जैसे केमिकल्स से न भरी हो।
इन क्रीम के उपयोग से स्किन नैचुरली गलोइंग, ब्राइट दिखती है, साथ ही यह यह अस्वाभाविक कालेपन को कम करने में असरदार साबित हुई है। परन्तु ध्यान हमेशा रखें के आप ब्रांडेड प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें, और अच्छे से इनमे इस्तेमाल किए हुए इंग्रेडिएंट्स के बारे में लें।
पतंजलि सौंदर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम
पतंजलि सौंदर्य स्वर्ण कांति फेयरनेस क्रीम भी चेहरे का कालापन हटाने के उपाय में शामिल है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है, जिसके सभी तत्व प्राकृतिक है। इससे स्किन टोन भी अच्छा होता है।
- मूल्य – ₹999
- क्वांटिटी – 50 ग्राम
- चर्मरोग परीक्षित।
- साफ और चमकती त्वचा के लिए।
- यह काले धब्बे, मुँहासे और दोषों को कम करने में मदद करता है।
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- एलो वेरा (Aloe barbadensis)एलो वेरा के अंदर एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा ज़्यादा होती है,जो चेहरे के दाग, मुंहासे आदि को ठीक करता है,और यह चेहरे पर पोषण देता है,जिससे चेहरे की त्वचा को मॉइश्चर को गोरा करने में मदद करती है ।
- गेहूं के बीज का तेल (Triticum sativum)इस तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी होता है,जो स्किन के रेडनेस और जलन को कम करती है,साथ ही इसमें एंटी आक्सिडेंट और एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं,जो स्किन के लिए ज़रूरी होते है।यह स्किन को निखारने में मदद करती है।
- जोजोबा का तेल (Simmondsia chinensis)इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रोपर्टीज होती हैं,जो स्किन के पिंपल्स,सन टेन को हटाता है,इसमें विटामिन E भी होता है,जो स्किन को मॉइश्चर देता है।
- चिरौंजी का तेल (Buchanania latifolia)इसका तेल चेहरे के कील मुहांसे,एक्ने ,रिंकल्स को हटाने में मदद करता है ,साथ ही यह शरीर के कई रोगों को कम भी करता है ।
- मझिष्ठा (Rubia cordifolia)यह चेहरे को गोरा करने के लिए सबसे अच्छा इंग्रेडिएंट्स माना जाता है ,इसमें अंटॉक्सिदेंट प्रॉपर्टीज होती है,जो स्किन के रशेस कम करती है,और साथ ही एंटी इन्फ्लेमेटरी भी होती है,जो स्किन एक्ने को कम करता है ।
- हल्दी (Curcuma longa)हल्दी एक हर्बल इंग्रेडिएंट्स है,जिसके प्रयोग से स्किन में निखार आता है,और स्किन गोरी दिखती है।इसके अंदर एंटी आक्सिडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है,जो त्वचा के लिए ज़रूरी मानी जाती है ।
- केला (Musa sapientum)इसमें एंटी आक्सिडेंट होता है,जो स्किन के रैडिकल को हटाता है,और स्किन को मॉइश्चर भी करता है,इसके इस्तेमाल से शरीर के कई रोग भी ठीक किये जाते है।
- रेवांड चीनी (Rheum emodi)यह एक प्रकार की ओषधि होती है,जो सेहत के लिए लाभकारी होती है,यह चेहरे के दाग धब्बों को ठीक करती है ,और साथ ही चेहरे की स्किन की रंगत को ठीक करती है।
- मुलेठी (Glycyrrhiza glabra)इसे आयुर्वेदिक ओषधि के रूप में भी इस्तेमाल की जाती है, यह स्किन को ब्राइट करने,स्किन के रिंकल्स ,स्कार्स को हटाने के लिए लाभकारी है ।
- Vitamin B3, C & Eविटामिन C स्किन से पिग्मेंटेशन , एक्ने, स्कार्स को हटाने में मदद करता है, और विटामिन C रैडिकल फ्री स्किन बनाता है। विटामिन B3 स्किन के पिग्मेंटेशन और एजिंग को हटाकर स्किन को ग्लोइंग और स्किन टोन बनाता है।
फायदे
- यह स्किन के रंग को साफ़ करता है,और सुंदर स्किन,नरिश और मॉइश्चर करता है और स्किन को गोरा करता है।
- इसमें नेचुरल हर्ब्स ,तेल ,और विटामिन और फलों के रस है।
- इसके अंदर एंटीऑक्सिडेंट होता है ,जो मेलानिन को कम करता है।
- कालेपन को कम करके यह स्किन को सुंदर और गोरी करता है।
नुकसान
- एक बार सारे तत्वों के बारे में पढ़ लें, अगर इनमे से किसी से भी आपको एलर्जी है तो इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
Kumkumadi Brightening Ayurvedic Face Scrub
यह एक आयुर्वेदिक स्क्रब है, स्किन को रिपेयर करता है, और तो यह क्रीम क्लीनिकली प्रोवें भी है, कि यह स्किन को स्मूथ, ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है।
कुमकुम फेस स्क्रब इसमें कुमकुमदी का तेल है ओर साथ ही 12 अन्य आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट्स का मिश्रण है, जो स्किन टोन और नेचुरल स्किन देता है ।
- मूल्य – ₹945
- क्वांटिटी – 25 ग्राम
- सभी प्रकार की त्वचा के लिए
- नरम और चिकनाई, एंटी-एजिंग, ब्लैकहैड रिमूवल, एंटी-मुँहासे और पिंपल्स, स्किन पॉलिशिंग, स्किन व्हाइटनिंग, डीप क्लेंसिंग
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- एलो वेरा (Aloe barbadensis)एलो वेरा के अंदर एंटी ऑक्सिडेंट की मात्रा ज़्यादा होती है,जो चेहरे के दाग, मुंहासे आदि को ठीक करता है,और यह चेहरे पर पोषण देता है,जिससे चेहरे की त्वचा को मॉइश्चर को गोरा करने में मदद करती है ।
- केसरयह एक नेचुरल तरीका है,जो स्किन को गोरा और ग्लोइंग बनाता है, यह स्किन के टेक्सचर,पिगमेंट को ठीक करना,डार्क सर्कल, पिंपल्स और एक्ने को ठीक करता है और साथ ही डार्क स्किन को हल्का करता है।इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी एजेंट होते है ।
- बेदामयह न्यूट्रिएंट्स से भरा हुआ होता है,और स्किन के एक्ने को कम करता है और स्किन को हैल्थिर्र लुक देता है ।चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ।
- सूरजमुखी के बीजन्यूट्रिएंट्स से भरा हुआ ,जैसे कैल्शियम,इरों ,मैग्नेशियम, ज़िंक और विटामिन A,K,E होते है ।यह स्किन को हाइड्रेट करता है और साथ ही इरीटेशन से दूर रखता है ।
- कमल इसमें तेल होता है ,जो स्किन को हाइड्रेट करता है ।इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी एस्ट्रिजेंट होते है,यह स्किन के क्लॉगेद पोर्स साफ़ करता है ,स्किन टोनर ,टेक्सचर को स्मूथ करता है ।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- 99.5% इसमें नेचुरल इंग्रेडिएंट्स है।
- यह स्किन को मुलायम करता है ,और पोर के साइज को कम करता है,ब्राइट कॉम्प्लेक्शन भी देता है ।
- फाइन लाइन और एजिंग के निशान को कम करता है।
- स्किन मॉइश्चर कर व मुलायम और गोरा करता है ।
नुकसान
- यह क्रीम ब्लैकहेड,व्हाइटहेड,और एक्ने को ठीक करने में बहुत समय लेता है।
- अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो इस क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से ज़रूर पूछ लें।
कैसे प्रयोग करें?
- सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से गीला कर लें ।
- अपने हाथ में यह स्क्रब लें और चेहरे पर लगाएं।
- फिर हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज करें,और थोड़ी पानी की बूंद लेकर कुछ देर तक मसाज करते रहे।
- और फिर अच्छे से पानी से चेहरे को धो लें।
- इसे हफ्ते में 2 बार प्रयोग करें।
Kumkumadi Face Glowing Oil
कुमकुमादी यह एक आयुर्वेदिक तेल है, जो त्वचा की टोन को ग्लोइंग करने में मदद करता है, जिससे चमकदार त्वचा दिखने लगती है ।इसके सारे तत्व भी बहुत अच्छे है ,और स्किन में अच्छे से समा जाते है।
- मूल्य – ₹ 179
- क्वांटिटी – 30 ml
- पारबेन मुक्त
- त्वचा के हाइड्रेशन के लिए
- ब्लैकहैड रिमूवल, एंटी-मुँहासे और पिंपल्स, पिग्मेंटेशन रिमूवल, स्किन ब्राइटनिंग, एंटी-एजिंग, सॉफ्टनिंग और स्मूथनिंग के लिए
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- चंदन
यह एक बहुत ही अच्छा तत्व है,जिसमें एंटीसेप्टिक ,एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज है ,यह चेहरे के काले धब्बों ओर निशान को ठीक करता है,कर साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज, ड्राई स्किन और खुजली से बचाता है । - मुलेठीइसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज हैजो स्किन में अलग अलग तरह के बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से बचाता है ।
- केसरयह स्किन के पिगमेंट को ठीक करता,स्किन को गोरा और ग्लोइंग बनाता है ,और डार्क सर्कल और स्किन के कालेपन को कम करता है ।
- मंझिष्ठायह एक आयुर्वेदिक हर्ब्स है ,जो पिगमेंट और स्किन की अलर्जी को ठीक करता है ।इसमें एंटीऑक्सिडेंट होता है ,जो स्किन को नरिश करता है ।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- यह चेहरे की स्किन की चमक को लाता है।
- हाइपर्पिग्मेंट और डार्क सर्किल को कम करता है ।
- यह सन टेन ,डार्क स्पॉट,पिंपल्स को ठीक करता है।
- यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है,और स्किन के रंग को ठीक करता है,एजिंग लाइन को भी कम करता है ।
नुकसान
- जिनकी स्किन ऑयली और सेंसटिव है,वह इस तेल को पहले अपने हाथ पर टेस्ट करके ही खरीदे ,और साथ ही डॉक्टर से सलाह भी ज़रूर लें ।
कैसे प्रयोग करें?
- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें।
- फिर अपने हाथो पर इस तेल की बूंदे ले ,और 5 मिनट तक हल्के हाथो से मिलाएं ।
- और फिर इस तेल को कुछ समय के लिए ऐसे ही रहते दे।
Kama Ayurveda हाइड्रेटिंग आयुर्वेदिक फेस क्रीम
इस फेस क्रीम के सभी इंग्रेडिएंट्स फेस को बहुत अच्छे तरीके से ठीक करते है। यह स्किन में चिपचिपाहट नहीं रखता है। इसमें एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती है। यह स्किन को मुलायम बनाता है और स्किन एक हैल्थी लुक देता है।
- मूल्य – ₹1150
- क्वांटिटी – 25 ग्राम
- त्वचा को बिना तोल किए गहराई से पोषण देता है।
- एंटी- एजिंग
- शुष्क त्वचा को पोषण देते हैं
मुख्य इंग्रेडिएंट्स
- हरी इलायची
यह डरमेटाइटिस और एंटी माइक्रोबियल क्वालिटी होती है,जो स्किन को स्मूथ और ठीक करता है । - नारियल तेलयह स्किन को मुलायम और स्मूथ करता है,और साथ ही एजिंग ,रिकल्स को ठीक करता है,और बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
- सफेद तिलयह हैल्थ के लिए अच्छा होता है,और बॉडी के मसाज में उपयोगी भी यह,रिंकल्स हटाता है, नेचुरली मॉइश्चराइजर करता है ।
- कॉस्टसयह एक तरह की आयुर्वेदिक ओषधि है,जो स्किन को रिपेयर करती है ,इसके अंदर एंटी माइक्रोबियल तत्व होते है,जो स्किन के लिए अच्छे और स्किन के एक्ने प्रोन को ठीक करती है ।
फायदे और नुक्सान
फायदे
- इस क्रीम में 97.5 प्रतिशत इंग्रेडिएंट्स प्राकृतिक है।
- यह स्किन को मुलायम और स्मूथ करती है ।
- यह बढ़ती उम्र के निशानों को कम करती है ।
- यह क्रीम स्किन को नरिश करती है, और वो भी बिना चिपचिाहट के ।
- इस क्रीम में फ्लोरल सेंट क्रीम है, स्किन के साथ अच्छे से मिल जाती है, और मुलायम और मॉश्चराइज करती है ।
नुकसान
- अब तक इस क्रीम के कोई नुकसान नहीं देखेंगे गए है, और तो यह क्रीम आयुर्वेदिक भी है ।
- यह ग्रीसी होती है, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसे गर्मी में इस्तेमाल करना सही नहीं है।
कैसे प्रयोग करें?
- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ कर लें।
- उसके बाद अपने हाथ में क्रीम लें,और उससे धीरे धीरे मसाज करें।
- इस क्रीम को सर्कुलर मोशन में हाथों से मसाज करें , जिससे क्रीम अच्छे से आपके चेहरे में मिल जाए।
चेहरे का कालापन हटाने के उपाय से सम्बंधित सवाल
चेहरे पर कालापन क्यों आता है?
चेहरे पर कालापन इसलिए आता है, क्यों कि जब हम अपने चेहरे पर ध्यान नहीं रखते ऐसा तब होता है ,जब धूप में अधिक रहने से और स्किन की देखभाल न करने से कालापन होने लग जाता है, और साथ ही अगर कोई लंबी बीमारी है ,जो ठीक होने में समय ले रही हो तब भी कालापन चेहरे पर होने लग जाता है, और स्किन की ग्लो भी चली जाती है ।
गोरापन कैसे लाएं?
गोरेपन को चेहरे पर लाने के लिए आपको बेसन व मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर उसमें एलो वेरा को डाले और अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए ,और कुछ समय के बाद धो लें।साथ ही आप पानी के भाप से भी गोरेपन को ला सकते है।
अगर आप चाहे तो किसी अच्छे फेसवाश का भी इस्तेमाल का सकते हैं।
बेदाग चेहरे के लिए क्या करें?
बेदाग चेहरे के लिए चावल का आटा बहुत ही फायदेमंद होता है, यह चेहरे से दाग़ धब्बे स्कार्स आदि को ठीक करता है ,और साथ ही स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। और चावल के पानी को आइस क्यूब बनाकर चेहरे पर हलके हाथ से रगड़ने पर स्किन सॉफ्ट भी हो जाती है ।
निजी भाग के कालापन दूर करने के लिए कैसे?
निजी भागों के कालेपन को दूर करने के लिए आलू सबसे बढ़िया साथ ही कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, इसके लिए आलू को छीलकर व काट कर निजी भागों पर लगाए ।और 15 मिनट तक रखें ऐसा 2 हफ्ते तक करने से आपको इसका रिजल्ट मिलेगा ।
आखरी शब्द
बेदाग गोरी त्वचा तो हर किसी को पसंद आती है,पर ऐसी त्वचा के लिए देखभाल करना भी जरूरी होता है ।अब ऐसी स्किन के लिए सोचना भी पड़ जाता है, कि कैसे लाई जाए?
पर आपको इसके लिए ज़्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है ,हमने आपको अपने इस ब्लॉग में चेहरे का कालापन हटाने के उपाय व बेदाग त्वचा के लिए क्रीम बताई है। जिसे आप इस्तेमाल कर अपने कालेपन को जल्द हटा सकते है । और आपकी स्किन गोरी और सुंदर दिखने लगेगी।
और साथ ही अगर घरेलू उपाय भी करते है,तो स्किन में और चांद चांद लग जाते है,जो हमने वो भी अपने लेख में आपके साथ साझा किया है ।तो आप इन प्रोडक्ट को खरीदकर इन प्रोडक्ट का लाभ पाए।