आइलाइनर के बिना तो महिलाओं का शृंगार ही पूरा नहीं हो सकता। तो आज मैं बात करने जा रही अपने सबसे पसंदीदा उत्पाद के बारे मे, जिसका उपयोग लगभग सारी लड़किया अपने आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए करती हैं।
आँख हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होता है। किसी के चेहरे को देखते ही सबसे पहली नजर उसके आखों पर ही जाती है।
और ऐसे यदि आखों में आईलाइनर लगा हो तब तो चेहरे की खूबसूरती में चार-चाँद लग जाता है। फिर तो चेहरे से नजर हटाना ही मुस्किल हो जाता है। इसीलिए आजकल लड़कियाँ आँखों पे ख़ास ध्यान देती हैं।
लेकिन आँख शरीर का सबसे नाजुक हिस्सा होता है। इसलिए इस पर कोई भी आईलाइनर लगाने से पहले हमे बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे की आँखों को कोई नुकसान ना हो।
बाजार में कई प्रकार के आईलाइनर उपलब्ध हैं। ऐसे में आप भ्रमित होते होंगे की आपके लिए कौन सा आईलाइनर अच्छा रहेगा। तो आईये आपकी इस उलझन को दूर करने में मैं आपकी मदद करती हूँ।
यहाँ मैं आपको 5 बेस्ट लॉन्ग लास्टिंग और जेल, पेंसिल और लिक्विड आईलाइनर बताऊँगी जो किफायती भी होंगे और आँखों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी होंगे। तो आप इस पोस्ट के साथ बने रहिए।
जानिए आईलाइनर कितने प्रकार के होते हैं
आइलाइनर मुख्य रूप से प्रकार के आते हैं।
पेंसिल आईलाइनर
पेंसिल आईलाइनर से तो हर महिला परिचित होगी। यह पेंसिल की तरह होता है। इसकी नोक को छील कर इसका इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप पहली बार आईलाइनर का इस्तेमाल कर रही तो पेंसिल आईलाइनर से शुरुआत करना बिल्कुल ठीक रहता है।
Pros
- आईलाइनर लगाना सीखने के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
- आसानी से साफ हो जाता है।
- फैलता नहीं है।
Cons
- इसका रंग उभर कर नहीं आता।
- वाटर प्रूफ नहीं होता।
- लगाते समय हाथ बहुत हिलता जिससे पेंसिल के नोक से चोट लगने का डर रहता है।
लिक्विड आईलाइनर
जब आप आईलाइनर लगाने में माहिर हो जाए तब इस लिक्विड आईलाइनर को खरीद सकते हैं। इसमें लिक्विड लाइनर के ब्रश को बखूबी इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा अभ्यास करना होगा।
Pros
- इसका रंग उभर कर आता।
- मनपसंद आकार के आईलाइनर डिजाइन बना सकते हैं।
- फैलता नहीं है और वाटर प्रूफ होता है।
- लिक्विड आईलाइनर से चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती है।
- ये एक ही स्ट्रोक में डार्क और क्रिप्स लाइन देता है।
- विंग्ड आइज और कैट आई लुक के लिए लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करना ही बेहतर रहता है।
- लंबे समय तक टिका रहता है।
Cons
- जो पहली बार लाइनर लगाना सिख रहा उसके लिए अच्छा नहीं है।क्योंकि फैल जाता है।
- लगाना आसान नहीं होता।
- सूखने में टाइम लगता इसके लिए कुछ देर आँख बंद करके रखना पड़ता।
- लिक्विड आईलाइनर को बड़ी बारीकी से लगाने की जरूरत होती है। अगर छोटी सी भी गलती हो जाए तो ये पूरा फैल जाता है।
- अनुभवी और स्थिर हाथों की पड़ती है जरूरत।
- आंखों के नीचे यानी आईलिड पर नहीं लगाया जा सकता।
फेल्ट टिप लाइनर
आपने मार्कर पेन तो इस्तेमाल किया ही होगा। यह लाइनर बिल्कुल मार्कर पेन की तरह दिखता है और आप इसे बहुत ही आराम से लगा सकती हैं।
Pros
- इसका भी रंग उभर कर आता।
- मनपसंद आई विंग डिजाइन बना सकते हैं।
- फैलता नहीं है और वाटर प्रूफ होता है।
- इसको सुखाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता । लगाते ही सुख जाता है।
Cons
- बहुत दिन तक इस्तेमाल नहीं कर सकते। क्योंकि इस मार्कर के अंदर का जेल बहुत जल्दी सुख जाता है।
- इस आईलाइनर का नोक भी 6-7 इस्तेमाल के बाद फैल जाता है या रेसे जैसा निकलने लगता है।
आइए सबसे पहले जानते है की लिक्विड आईलाइनर को लगाने का तरीका
स्टेप १ – आपको कौन सा आईलाइनर इस्तेमाल करना है उसका चयन करना होगा।
- फेल्ट टिप – इसके पेन में इंक भरा जाता है।
- डिप-ब्रश लिक्विड आईलाइनर – प्रयोग करने से पहले ब्रश को लिक्विड आईलाइनर की बोतल में डुबाना पड़ता है |
स्टेप २ – इसमें ऐसा है की पूरे दिन के लिए अपने ऑय लाइनर को आंखों पर टिका कर रखने के लिए ऑयलिड प्राइमर का प्रयोग करें।
स्टेप ३ – ए लाइनर लगाते समय आपको आपके बॉडी मोमेंट का स्थिर रहना जरूरी है जिसके वजह से आपको काफी समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है। तो इसके लिए आप अपने हाथो को टेबल पर रख सकते हे तो बेहतरीन तरीके से आप लाइनर लगा पाओगे।
स्टेप ४ – रंगोली बनाते समय जिस प्रकार हम डॉट्स का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार आपको पलको पे डॉट्स एक कतार करके लाइनर लगाना है।
स्टेप ५- कतार को सबसे पहले एक साथ मिलाये उसके बाद आपको आखरी शेप जो होता है उसको अपने तरीके से फाइनल करना है। इस तरह से आपको कैट ऑय या फिर विंग बनाने में आसानी भी होगी।
स्टेप ६ – फाइनल टच देते हुए अपनी पलकों के नीचे अगर कुछ दाग लगे हो तो उसे मेकअप रेमोवेर से ही निकाले इसमें आप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
लिक्विड आईलाइनर लगाते समय इन 5 टिप्स का रखें ध्यान
लिक्विड आईलाइनर को सही तरीके से लगाने के लिए इसमें माहिर होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसको लगाना इतना आसान नहीं होता है। आईये आपको लिक्विड आईलाइनर लगाने के कुछ टिप्स देते हैं। जिससे की आप इसको सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।
सही एप्लीकेटर चुनें
आईलाइनर लगाने के लिए सबसे पहले बढ़िया एप्लीकेटर का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। अनुभवी मेकअप आर्टिस्ट हमेशा पतला और छोटा एप्लीकेटर का प्रयोग करने की सलाह देते हैं।
इसलिए यदि आईलाइनर के साथ मिले एप्लीकेटर की गुणवत्ता अच्छी नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल ना करे।
अपनी पलकों को कभी ना खींचें
आईलाइनर लगाते समय अपने पलकों की त्वचा को खिचना नहीं चाहिए। क्योंकि जब आप लाइनर लगाने के लिए अपनी आँखों के आस पास की त्वचा को खींचते हैं तो वह वापस बाउंस होकर उसी आकर में आ जाती है। इससे आंखों के ऊपर धब्बा इकट्ठा हो जाता है। जो बहुत बुरा दिखता है।
आँखों को खुला रखें
कई महिलायें लाइनर लगाते समय आँखों को बंद कर लेती है। लेकिन ये लाइनर लगाने का सही तरीका नहीं है। इससे आकार बिगड़ जाता है। इसलिए आईलाइनर लगाते वक्त अपनी दोनों आंखों को खुला रखें। और एप्लीकेटर की मदद से 45 डिग्री एंगल से लाइनर से आंखों के ऊपर लाइन खींचे। इसके बाद पलकों के भीतरी कोने से लाइनर लगते हुए बाहर की ओर निकालें। फिर ऊपर और नीचे की लाइंस को जोड़ें।
अपनी आंखों के आकार को जानें
आजकल कैट आई लाइनर काफी चर्चा में है। लेकिन यकीन मानिए यह हर तरह की आंखों पर अच्छा नहीं लगता। इसलिए अपनी आखों की आकार के हिसाब से आईलाइनर लगाना चाहिए। जब आप आकार ध्यान में रख कर लाइनर लगतीं है तो वो अधिक आकर्षक दिखता है।
लाइनर लगाते वक्त जल्दबाजी ना करें
आईलाइनर लगाते समय जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। इससे आप गलत तरीके से लगा लेती है जो की अच्छा नहीं दिखता है। इसलिए समय लेकर अपनी आँखों को देखें और फिर पलकों पर लाइनर लगाए।
बेस्ट लिक्विड आईलाइनर
स्किन टाइप | ब्रांड क्वालिटी | समय-सीमा | रुपये |
---|---|---|---|
फेयर,मध्यम | लैक्मे अब्सोलुटे शाइन लिक्विड | रोजाना के लिए | 335/- |
फेयर,मध्यम | मेबेलिन न्यूयॉर्क | रोजाना के लिए | 294/- |
मध्यम,डीप | रोज़िल्ले कॉम्बो | रोजाना के लिए | 309/- |
फेयर,मध्यम | लैकमे आइकोनिक ऑय लाइनर | रोजाना के लिए | 169/- |
मध्यम,डीप | लैकमे आइकोनिक काजल | रोजाना के लिए | 243/- |
आईलाइनर में प्रयोग की जाने वाली सामग्री
आईलाइनर बहुत तरह की सामग्री से मिलकर बना होता है। आईये आमतौर पर आईलाइनर में इस्तेमाल कीये जाने वाले कुछ सामग्री देखते हैं। और इन सामग्री से आँखों को कोई नुकसान तो नहीं होता ये भी जानते हैं।
- अमोनियम एक्रिलेट्स कोपोलिमर (Ammonium Acrylates Copolymer)
एक्रिलेट्स कोपोलिमर दो या दो से अधिक मोनोमर्स के कॉपोलिमर का एक सामान्य रसायन है । जिसमें ऐक्रेलिक एसिड, मेथैक्रेलिक एसिड इसके प्रजाति के एसिड होते हैं। आईलाइनर में इसका इस्तेमाल film-foaming के लिए किया जाता है।
- डाइमेथिकोन (Dimethicone)
सक्रिय अव्ययो को वितरित करने में मदद के लिए इसका उपयोग उत्पादों में किया जाता है। Dimethicone का उपयोग एक एंटी-फोमिंग एजेंट, के रूप में बाल और त्वचा उत्पाद में, इसका उपयोग किया जाता है।
- मैग्नीशियम सिलिकेट (Magnesium Silicate)
सिलिकेट का उपयोग आमतौर पर अपघर्षक, ओपसीफाइंग एजेंट, चिपचिपाहट बढ़ाने वाले एजेंट, एंटीकिंग एजेंट, सौंदर्य प्रसाधन और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों में निलंबित एजेंटों के रूप में किया जाता है।
- पॉलीसोर्बेट 20 (Polysorbate 20)
पॉलीसोर्बेट एक ऐसा घटक होता है जो की fregrance के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
- कार्बोमेर (Carbomer)
कार्बोमेर के उपयोग से उत्पादों मे इस्तेमाल तत्वों के घटक को गाढ़ा करने में मदद करता है। कार्बोमर प्रसाधन उत्पादों की स्थिरता और प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद करता है। यह उत्पाद को चिकना बनाता है।
- खुशबू (Fragrance)
उत्पादों के अंदर खुशबू लाने के लिए ऐसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे उत्पाद खुशबूदार बने।
- खनिज तेल (Mineral Oil)
सौंदर्य प्रसाधनों में, खनिज तेल किसी व्यक्ति की त्वचा से पानी की कमी को कम करने में मदद करता है, त्वचा को नमीयुक्त बनाए रखने में मदद करता है। त्वचा की संवेदनशीलता को कम करता है।
- प्रोपलीन ग्लाइकोल (Propylene Glycol)
प्रोपलीन ग्लाइकोल पानी को आकर्षित करता है, यह एक humectant के रूप में कार्य करता है। त्वचा को मॉइस्चराइज़र करके उसकी कोमलता को बढ़ता है। इसके अलावा त्वचा के चिपचिपाहट को कम करता है ।
- रंग योजक (Color Additives)
इसका इस्तेमाल लगभग सभी तरह के उत्पादों में किया जाता है। इसका उपयोग टूथपेस्ट लेकर शृंगार तक के उत्पादों में किया जाता है।
- ग्लिसरीन (Glycerin)
ग्लिसरिन का इस्तेमाल त्वचा को खुर्दर होने से बचाता है। त्वचा में जलन होने से रोकता है। त्वचा को मॉइस्चराइज़र करता है।
- 6 सोरबिटन ओलेट (PEG-6 Sorbitan Oleate)
यह एक पशु व्युत्पन्न घटक है जिसका उपयोग सौदर्यप्रसाधनों के उत्पाद बनाने में किया जाता है। यह सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों में सफाई घटक के रूप में कार्य करता है।
- परिरक्षक सूचना (Preservative Information)
इसका इस्तेमाल उत्पादों को लंबे समय तक सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।
मेबेलीन लास्टिंग ड्रामा जेल लाइनर
- 100% GENUINE PRODUCTS
- EASY RETURN POLICY
- NYKAA E RETAIL PRIVATE LIMITED
यह एक वाटरप्रूफ आईलाइनर है। यह लम्बे समय तक चलता है इसलिए इसे लॉन्ग-लास्टिंग जेल भी कहा जाता है। इस लाइनर का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। यह एक छोटे से शीशी में आता है।
जिसमें एक एप्लीकेशन ब्रश भी होता है।इसका इस्तेमाल करके आप अपनी आँखों को मनपसंद आकार दे सकती है। इसके smudge proof फॉर्मूला(यानि की फैलता नहीं है )के साथ आप इसे काजल की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं |
इसको बनाने में किसी भी हानिकरक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लेकिन खरीदने से पहले इसकी सामग्री सूची जरूर देखें।
लॉरियल पैरिस सुपर लाइनर सुपर स्टार डुओ डिज़ाइनर (L’Oreal Paris Super Liner Superstar Duo Designer)
- 100% GENUINE PRODUCTS
- EASY RETURN POLICY
- L’Oreal
यह एक आईलाइनर है, जिसमें एक तरफ है लिक्विड फेल्ट टिप लाइनर और दूसरी तरफ है जेल पेंसिल लाइनर। यह काफी गहरा रंग देता है और फैलता बिल्कुल नहीं है । स्मोकी आईज (smoky eye ) के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
NYX प्रोफेशनल मेकअप दैट्स द पॉइंट आई लाइनर (NYX Professional Makeup That’s The Point Eyeliner)
- 100% GENUINE PRODUCTS
- EASY RETURN POLICY
- NYX
यदि आपको कैटी आई डिजाइन बहुत पसंद है तो यह आईलाइनर आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने में आपकी मदद करता है। यह भी वाटर प्रूफ है और लंबे समय तक चलता है।
प्रेसीशन वॉटरप्रूफ लिक्विड आई लाइनर (Colorbar Precision Waterproof Liquid Eyeliner)
- 100% GENUINE PRODUCTS
- EASY RETURN POLICY
- NYKAA E RETAIL PRIVATE LIMITED
यह एक ऐसा आईलाइनर है जिसके मदद से आप आसानी से लगा सकती हैं। और इसमें फ्लैट टिप एप्लीकेटर होता है जो आँखों को सेफ रखता है। यह इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है जिसकी वजह से लोग इसे अत्यधिक पसंद करते हैं। यह काफी किफायती दाम में मिल जाता है ।
लैक्मे आयकॉनिक लाइनर पेन फाइन टिप (Lakme Eyeconic Liner Pen Fine Tip)
- 100% GENUINE PRODUCTS
- EASY RETURN POLICY
- NYKAA E RETAIL PRIVATE LIMITED
लैक्मे आयकॉनिक लाइनर पेन फाइन टिप, यह एक प्रसिद्ध और बढ़िया आईलाइनर में से एक है। यह आईलाइनर 12 घंटे तक बिना फैले चलता है। इसके पतली टिप के वजह से आप अपनी मनपसंद डिजाइन आसानी से बना सकते है।
रेवलॉन कलरस्टे एक्ज़ैक्टिफाय लिक्विड लाइनर (Revlon Colorstay Exactify Liquid Liner)
- 100% GENUINE PRODUCTS
- EASY RETURN POLICY
- NYKAA E RETAIL PRIVATE LIMITED
रेवलॉन कलरस्टे एक्ज़ैक्टिफाय लिक्विड लाइनर आपकी आँखों के अनुरूप डिजाइन बनाने की पूरी छूट देता है। यह लाइनर जल्दी सुख जाता है और पूरे दिन चलता है । यह विटामिन ई और एलो के गुणों से भरपूर है। यह लाइनर फैलता नहीं है। इसका लचीली टिप एप्लीकेटर डिजाइन करने में बहुत आसान होता है।
इन सामग्री से बने आईलाइनर को खरीदने से बचें
आईलाइनर को बनाने में कुछ हानिकारक पदार्थों का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिनसे आँखों और आँखों की त्वचा को नुकसान हो सकता है। इसलिए आईलाइनर खरीदते समय सामग्री जरूर देखें और ऐसे तत्व मिलने पर उसका इस्तेमाल ना करें । आईये देखते हैं की वो कौन से हानिकरक तत्व हैं ।
- Formaldehyde
यह उत्पादों को लंबे समय तक सुरक्षित बनाये रखने के लिए किया जाता है। आमतौर पर इसके प्रयोग से त्वचा में जलन होता है। यदि आपकी त्वचा या आँख संवेदनशील है तो इससे आँखों को व नुकसान हो सकता है। FDA इन उत्पादों में इसके इस्तेमाल को रोक नहीं लगाता। लेकिन आप इसके इस्तेमाल से बचें।
- Parabens
Parabens एक प्रकार का सिंथेटिक परिरक्षक है जो सौंदर्य प्रसाधनों को लंबे समय तक जीवाणुओ से सुरक्षित रखता है। FDA के शोध के अनुसार इससे त्वचा कैंसर जैसी समस्या होने की संभावना रहती है। पैराबीन को उत्पादों के पैकेट पर पहचन्ना मुस्किल है इसलिए आप अच्छे से सामग्री देखें। यह उत्पादों मे ब्यूटिलपरबेन, मिथाइलपरबेन और प्रोपलीपरबेन के रूप में भी हो सकते हैं।
- Butylated Hydroxyanisole
इसको भी संरक्षक के रूप मे ही उत्पादों मे इस्तेमाल किया जाता है । यह उत्पादों को हवा के संपर्क मे आने पर खराब होने से बचाता है। इससे त्वचा मे जलन जैसी समस्या होती है। शोध के अनुसार इससे थायराइड और गुर्दे को समस्या हो सकती है । यह उत्पादों के पैकेट पर BHT और BHA के रूप मे लिखे होते लेकिन इसके प्रयोग से कंपनी द्वारा साथ में सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई होती है ।
- Carbon Black
यह लिपस्टिक, आईलाइनर और अन्य विभिन्न उत्पादों में रंग के लिए किया जाता है। आमतौर पर शुद्ध काले रंग के लिए बहुत सारे सौंदर्य प्रसाधनों में उपयोग किया जाता है। उत्पादों में इसके इस्तेमाल को FDA द्वारा अनुमति प्राप्त है । यह पेट्रोलियम तेल जैसे कार्बन-आधारित उत्पादों के अधूरे दहन से उत्पन्न होता है, इसलिए त्वचा पर इसके इस्तेमाल से त्वचा की संवेदनशीलता बढ़ जाती है । शोध के अनुसार इससे स्किन कैंसर जैसी समस्या भी हो सकती है ।
- प्राइम येलो कारनौबा वैक्स (Prime Yellow Carnauba Wax)
प्राइम येलो कारनौबा वैक्स का उपयोग आमतौर पर उत्पादों को कठोर और जलरोधक रहने में मदद करने के लिए की जाती है। इससे तेल ग्रंथियों के बंद होने का खतरा बनाता है। यह आपकी दृष्टि को स्थायी रूप से नुकसान भी पहुंचा सकता है। आँख के आस पास इसके उपयोग से आँखों में सूखापन होने की समस्या हो जाती है। इसलिए ऐसे पदार्थों के प्रयोग से बचे।
आखिरी शब्द
आईलाइनर के बिना तो मेकअप अधूरा सा लगता है। इसलिए तो आईलाइनर महिलाओं को बेहद पसंद है। लेकिन कई महिलायें ऐसी भी है जिनको आईलाइनर तो पसंद है लेकिन कौन सा आईलाइनर उनके लिए सही होगा इसका चुनाव करने में थोड़ी दिक्कत आती है।
और बाजार में कई तरह के आईलाइनर भी मौजूद है। जिससे ये उलझन और बढ़ जाती है की इसमें से कौन सा आपके लिए ठीक होगा ।
तो इस लेख के माध्यम से मैंने आपके इन्ही सारी उलझनों को दूर करने की पूरी कोशिश की है। और आपको 5 बेस्ट लिक्विड आईलाईनर भी बताए हैं।उम्मीद है की इसको पढ़ने के बाद आपको आईलाइनर का चुनाव करने मे कोई परेशानी नहीं होगी।
यदि आपको आईलाइनर से संबधित कोई सवाल पूछना हो या आपके नज़र में इससे संबधित कोई सुझाव हो तो आप कमेन्ट करके जरूर बताइए।