बालों से सभी को ही प्यार होता है, चाहे किसी भी उम्र का व्यक्ति क्यों न हो। इसीलिए आज हम बात करेंगे बाल झड़ने की दवा पतंजलि के बारे में। बाल शरीर का एक ऐसा हिस्सा है, जो सबको एक दूसरे से अलग और सुंदर दिखाता है।
अब ऐसे में बालों की झडने की समस्या हो जाए तो परेशानी तो होती ही है। और ऐसे में हर कोई कोशिश करता है, कि वह अपने बालों को ठीक करे। क्यों कि बाल झडने का मतलब यह हुआ कि बाल ना घने, न दिखने में सुंदर ।
पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है ,आज हम आपको पतंजलि की ऐसी कई दवा से रूबरु करवाएंगे ,जो आपके झड़ते बालों को कम व खत्म कर देगी।साथ ही आपको बालों की ओर भी समस्याओं से छुटकारा देंगी ।
पतंजलि के बहुत से प्रोडक्ट्स बालों से संबंधित है ,जो आपके बालों को सुंदर और आकर्षक बनाते है ।
तो इस लेख को पढ़े ओर जाने कितनी असरदार है बाल झड़ने की दवा पतंजलि। और जाने घरेलू उपाय बालों के झडने को रुकने के लिए। तो हम आगे बढ़ते है ओर आपको और जानकारी देते है ,जिससे आप अपनी बालों की समस्या से निजात पा सकेंगे। साथ ही अगर आपको स्किन पिगमेंटेशन जैसी कोई समस्या है तो उसका भी इलाज पतंजलि के पास है।
क्या होता है बालों का झड़ना?
रोजाना की ज़िन्दगी को लेकर तनाव (Stress), परेशानियां कई कारक हैं ,जो बालों के झड़ने का कारण होते हैं। खराब आहार, बढ़ता प्रदूषण, बहुत अधिक तनाव और बालों की खराब देखभाल बाल गिरने के ये संभावित कारण है । इन सभी से बाल झड़ते है ।
क्यों झड़ते हैं बाल?
बालों के गिरने या कमजोर होना खाने से होता है ,अगर जब 1800 कैलोरी से नीचे की डाइट होती है। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड जैसी बीमारियां भी बालों के स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा प्रभावित करती हैं। इसके साथ ही आयरन, विटामिन बी12, विटामिन डी और फेरिटिन का कम होना भी बालों के गिरने की वजह से भी होता है ।
बालों को झड़ना कैसे रोकें?
बालों में अच्छे तेल का इस्तेमाल करे, केमिकल वाले शंपू का इस्तेमाल न करें।साथ ही जंक फूड को भी दूर रखे ।
बाल झड़ने की दवा पतंजलि- PATANJALI KESH KANTI HAIR OIL 120 ML
पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल यह बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है ,और बालों की जड़ों को मजबूत करता है, बालों के झड़ने और डैंड्रफ को कम करता है, और दो मुंहे बाल ठीक करता है और बालों को ग्रे होने से रोकता है। और बालों को नरम, शाइनी और उलझन से मुक्त करने में मदद करता है ,इस तेल के इस्तेमाल से सिर दर्द भी कम होता है ।
PATANJALI KESH KANTI HAIR OIL
बाल झड़ने की दवा पतंजलि
- MRP: ₹130
- Quantity: 120ml
- For Men & Women
- All Hair Types
- Helps with Hair Growth, Removing Lice, Split-ends, Hair Thickening, Hair Strengthening, Stress Relief, Lustre & Shine, Anti-hair Fall
इंग्रेडिएंट्स
इस तेल के सारे इंग्रेडिएंट्स पूरी तरह से नेचुरल है।
Ingredients
- वज्रासन – बालों के झड़ने की समस्या से बचने के लिए वज्रासन सबसे लाभकारी आसन है।
- वीट जर्म आयल – इस तेल के रेग्यूलर इस्तेमाल से हेयल फॉल की समस्या दूर होती है, और यह बालों को रेशमी, मुलायम बना देता है ।
- सूरजमुखी का तेल – सूरजमुखी का तेल अच्छा होता है ,इसमें विटामिन और मिनरल होते हैं, जिनमें आपके बालों के लिए कई लाभकारी गुण होते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प की सूजन के लक्षणों का इलाज करने में मदद करते हैं। यह बालों में नमी को भी बरकरार रखता है और सूखापन और रूखापन से छुटकारा भी देता है।
- भृंगराज – यह बालों की ग्रोथ बढ़ाता है,और बालों को सफेद होने से भी बचाता है ।इससे बाल झड़ना भी कम होता है ।
- गुड़हल – यह एक तरह का फूल होता है ,जो बालों को मजबूत और विकास को बढ़ावा देने के साथ ही बालों को जड़ों से मजबूत करता है। और साथ डैंड्रफ और रूखेपन से राहत देता है ।
- ब्राह्मी – यह बालों का झड़ना कम ,रूसी से छुटकारा ,दोमुंहे बालों से राहत देता है ।
- अमला – अमला में विटामिन सी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, जो बालों को दोबारा से घना और चमकदार बनाता है. आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज बालों के लिए बेहतरीन टॉनिक बनाते है।इससे बाल स्मूथ और शाइनी बनते है ।
- मेहंदी – मेहंदी एक प्राकृतिक तत्व है, जो आपके बालों को गहराई से पोषण देती है और उन्हें नरम और सुंदर महसूस कराती है। ये ड्राई हेयर पर जादू की तरह काम करती हैं। मेहंदी में टैनिन मौजूद होता है, जो आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
- नीम के पत्ते – यह बालों का झड़ना कम करता है, और साथ ही डैंड्रफ और जू से भी राहत देता है। और यह सेहत के लिए भी अच्छा होता है ।
- बहेड़ा – यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है ,इससे बालों की सभी समस्या दूर होती है ।
- हरार (बड़ा) – यह बालों की रूसी को कम करता है। और बालों को स्ट्रॉन्ग करता है ।
- गिलोय – यह स्कैल्प की गंदगी को साफ करता है साथ ही बालों का झड़ना भी कम करता है ।बालों को बढ़ने की ताकत भी देता है ।
- जटामांसी – यह एक तरह की हर्ब्स होती है ,जटामांसी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण वाला एक छोटा पौधा है, जो रूसी को कम करता है, बालों के झड़ने को रोकता है,यह ड्राई बालों को मुलायम बनाता है।
- हल्दी – हल्दी एक तरह का आयुर्वेदिक तत्व है , यह सिर की त्वचा में संक्रमण या फिर बालों में डैंड्रफ की वजह को खत्म करता है साथ ही बालों का झड़ना भी कम करता है । सिर में खुजली और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है ।
- बाकुची – यह एक तरह का पोधा होता है , यह बालों के गिरने की समस्या को कम करने के लिए बावची एक प्रभावी जड़ीबूटी है। यह बालों को मजबूत व चमकदार बनाने में मदद करती है।
- गुडहल पुष्प – यह एक तरह का फूल है, यह बालों को मजबूत करता है। साथ ही बालों को चमक भी देता है ।
- यष्टि मधु – यह बालों जो झड़ना कम करता है और साथ ही सफेद बाल काले करता है और बाल भी इससे जल्दी उगते है ।
- रसौत – इसकी छाल को पीकर इस्तेमाल किया जाता है ,यह बालों के सभी रोक ठीक करता है।
- वाचा – यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ,इससे बाल मजबूत होते है ,और बहुत से रोग को भी ठीक करता है।
- नारियल तेल – नारियल तेल में बड़ी मात्रा में विटामिन और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं।नारियल का तेल बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और घने भी होते है ।
- तिल का तेल – वैसे तिल का तेल गुणकारी तो होता ही है, तिल के तेल में विटामिन-ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और प्रोटीन होता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है जिससे उसकी चमक बढ़ती है, हेयर फॉल कम होता है, ग्रोथ बढ़ती है और डैंड्रफ की समस्या को भी खत्म करता है।
फायदे और नुकसान
फायदा
- यह तेल बालों का सूखापन और खुरदरापन कम करता है ।
- बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है |
- बालों का झड़ना और रूसी को कम करता है |
- बालों के विभाजन को समाप्त करता है।|
- बालों को बढ़ाने में मदद करता है |
- बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाता है |
- इससे बाल शाइनी और मुलायम बनाता है ।
नुकसान
- इस तेल में ऐसा कोई भी नुकसान नहीं है ,जो आपके बाल को हानि पहुंचाए।
बालों का झड़ना रोकने के अन्य उपाय
बालों का झड़ना रोकने के लिए आप हरी सब्जियां , फल और पोस्ट्रिक आहार का सेवन करे ।साथ ही तनाव कम करे । बाल को उचित तरीके से रखे ओर संभव हो तो बालों को झड़ने से रोकने वाली दवाइयों का उपयोग कर बालों के झड़ने की समस्या को रोका जा सकता है।
योग
बालों के झडने को रोकने के लिए योग फायदेमंद होता है योग करने से पूरे शरीर को फायदा मिला है ।
तो आज हम कुछ योग आपको बताएंगे जिससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे ।
- वज्रासनबालों के झड़ने की समस्या से बचने के लिए वज्रासन सबसे लाभकारी आसन है।
- पवनमुक्तासनयह योग शरीर में रक्त संचार और सही रूप से संचालित करने वाला यह योग बालों को झड़ने से रोकने में बेहद असरदार है।
- सर्वांगासनसुबह खाली पेट यह आसन करने से कंधे, गर्दन और पाचन तंत्र की सेहत दुरुस्त रहती है। तनाव खत्म करने वाला यह आसन बालों की मजबूती में भी मददगार है।
घरेलु उपचार
बालों को झडने से रुकने के लिए घरेलू उपचार बढ़िया रहता है, क्यों कि यह बिना मिलावट का होता है ,और साथ ही आसानी से घर में ही उपलब्ध हो जाता है ।
- नारियल तेल से मसाजनारियल बालों के लिए अच्छा होता है ,इससे बाल की जड़ को मॉइश्चर मिलता है ,और बाल मजबूत होते है ,यह आप अगर रोज करेंगे तो इसका फायदा आपको जल्दी मिलेगा।
- मेथी के बीजमेथी बालों के झड़ने के उपचार में बहुत असरदार होता है। मेथी के बीज में हार्मोन अंटेसीडेंट होते हैं ,जो बालों को बढ़ाने और बालों के पुनर्निर्माण में मदद करता हैं। इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड भी होता है जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है।
- एलोवेराएलोवेरा में एंज़ाइम होते हैं जो बालों के स्वस्थ करते है ।यह अपने एल्कलाइन गुण के कारण ये बालों के पीएच को एक सही स्तर पर लाने में मदद करता हैं और बाल विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल मै चमक और मुलायम होते है ।
- आंवलाआंवला में विटामिन सी होता है। ये पोषक तत्व बालों को बढ़ाने में मदद करता है साथ ही बालों में चमक भी लाता है। यह आपके बालों की जड़ें मजबूत और स्वस्थ रखता हैं। आंवला उम्र से पहले होने वाले सफ़ेद बालों को उगने से रोकता है। नियमित रूप से आंवला खाने से बालों में आपके चमक आती है साथ ही बालों को झड़ने से रोकने में मदद होती है।
डॉक्टर से कब करें संपर्क
बालों का झड़ना आम बीमारी होती है, लेकिन जब इसके लक्षण ज़्यादा होने लगे जैसे 50- 180 बाल गिरने लगे तब डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी हो जाती है। क्यों कि सही समय पर सही इलाज से बालों का झड़ना समय पर रोका जा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
इसके लिए आपको बालों को ही नहीं, अपने स्कैल्प को भी पोषण देना जरूरी होता है ।
- बालों पर तेल लगाते समय, पहले अपने सिर पर तेल की अच्छी तरह से मालिश करें।इसके बाद में जड़ों से लेकर बालों तक लगाएं।
- बालों में नियमित रूप से तेल लगाएं,बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए तेल लगाना न छोड़ें।
- बालों के तेल को नियमित रूप से लगाना चाहिए,बेहतर पोषण के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाएं।
- अपने बालों में ज्यादा देर तक तेल न रखें।
- बालों में तेल लगाने के बाद किसी भी अन्य प्रोडक्ट का उपयोग न करें।जिससे तेल आपके बालों में जड़ तक जाए ।
- तेल लगाने के ठीक बाद अपने बालों में कंघी न करें,बहुत ज्यादा तेल न लगाए।
बालों का झड़ना रोकने के लिए 5 वैकल्पिक दवाइयां
Medicine | Details |
---|---|
Patanjali Divya Kesh Tailum | हेयर फॉल कंट्रोल करता है ,बालों को शाइनी बनाता है। 4 week ₹85 |
Patanjali kesh kanti almond oil | बालों को nourish करता है और साथ ही हेयर फॉल भी कम करता है। और बालों को मजबूत करता है। 4 to 6 week ₹95 |
Patanjali aloe vera hair cleanser | बालों का झड़ना कंट्रोल करता है, बालों को घाना करता है ।बालों का झड़ना भी रूकता है। Min. 4 week ₹85 |
Patanjali kesh kanti milk protein hair cleanser | सूरज से हुए डैमेज हेयर को ठीक करता है ,और हेयर फॉल कम करता है । 4 to 6 week ₹190 |
Indulekha oil | बालों का झड़ना कम ,और नये बालों को उगाता है । Max. 4 week ₹388 |
FAQ
बाल झड़ने से रोकने के लिए कौन सा तेल लगाएं?
बाल झड़ने की दवा पतंजलि दिव्य केश हेयर ऑयल यह तेल भृंग राज से बना है ,यह बालों का झड़ना कम करता है और साथ ही स्कैल्प को मॉइश्चराइज भी करता है ।
बालो का झड़ना कैसे रोके?
बाबा रामदेव के अनुसार अगर आप बालों का झड़ना रुकना चाहते है ,तो बालों का ध्यान रखे साथ ही अपने खानपान का भी और योग भी ज़रूर करिए जिससे आपके बाल और शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे।
साथ ही घरेलू नुस्खे भी अपने बालों को झडने से रुकते है ,तो वह भी करिए ।लेकिन अगर आप घरेलू उपाय नहीं कर पा रहे है ,तो पतंजलि के बहुत से हेयर ऑयल है ,जिसे आप खरीद के इस्तेमाल कर अपने बालों का झड़ना रुक सकते है ।
बाल झड़ना कैसे रोके घरेलू उपाय?
बालों की देखभाल करे ,साथ ही अच्छे तेल से बालों की मसाज भी करे।और अपने खानपान पर भी ध्यान रखे।
कौन से विटामिन की कमी से बाल झड़ते है?
बालों का झड़ना विटामिन C की कमी से होता है ।इसलिए अपने आहार का भी ध्यान रखना जरूरी है ,जिसके लिए विटामिन A और B जरूरी है ,जिससे आपके बाल अच्छे और मजबूत रहते है।
बाल झड़ने के क्या कारण हैं?
बाल झड़ने के अनेक कारण है ,जैसे ज्यादा दवा का सेवन करना , ध्रुपान करना ,आहार ठीक से न खाना ,प्रोटीन की मात्रा भरपूर न होना , ज्यादा तनाव में रहने से , कीमोथेरेपी से भी बाल झड़ना,खून की कमी आदि से बालों के झड़ने का कारण है ।
मौसम का बालों पर क्या असर होता है?
मौसम कोई सा भी हो बालों पर असर करता है ,अगर गर्मी हो तो बाल रूखे ओर उलझे हुए हो जाते है ,ऐसे ही मॉनसून में भी बालों में ज़्यादा नमी रहती है ,जिससे बाल चिपचिपे दिखते है।और सर्दी में सिर पर रूसी होने लगती है ,बाल झडने लगते है ।इसलिए बालों कि देखभाल करना ज़रूरी है ।
आखरी शब्द
बाल झडने की समस्या तो बहुत से लोगो को होती है ,पर इससे छुटकारा पाना बड़ा ही मुश्किल रहता है। बाल झडने से रुकने के लिए हमने आपको बहुत से घरेलू उपाय भी बताए है, जिसे अजमा कर आप अपने झड़ते बालों से राहत पाएंगे। पर आजकल को व्यस्त ज़िन्दगी में यह घरेलू उपचार करना थोड़ा परेशानी भरा होता है।
ऐसे में हमने आपको बाल झड़ने की दवा पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल के बारे में जानकारी दी। यह तेल पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, जिसके प्रयोग से आप अपने झड़ते बाल से निजात पाएंगे। पतंजलि केश कांति ऑयल बालों को झडने से ही नहीं बालों की दूसरी समस्याओं से भी निजात दिलाता है। तो अपने बालों की देखभाल के लिए पतंजलि केश कांति हेयर ऑयल इस्तेमाल ज़रूर करे।